राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो उपायुक्त सह दंडाधिकारी अजय नाथ झा शनिवार को बेरमो बीडीओ ऑफिस में निर्मित मिनी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. यहां ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा निरीक्षण कक्ष मनाया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा बेरमो पहुंच कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली एवं सभी को मिलजुल कर बकरीद पर्व मनाने को कहा. साथ ही प्रशासन को मुस्तैद रहने व निगरानी रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी से अब तक की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी को अलर्ट रहने और अपना प्रतिनियुक्ति स्थल नहीं छोड़ने, किसी भी तरह की कोई छोटी सी सूचना/शिकायत को भी गंभीरता से लेने को कहा. इस अवसर पर बेरमो एसडीएम सहित बेरमो प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी मुकेश कुमार, बेरमो सीओ संजीत सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित जिला प्रशासन के कई अन्य लोग उपस्थित थे.