प्रमोद कुमार/न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: झारखंड अकादमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ने कक्षा आठवीं एवं नौवीं की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
कक्षा आठवीं की परीक्षा: 28 जनवरी 2025 को होनी थी.
कक्षा नौवीं की परीक्षा: 29 और 30 जनवरी 2025 को होनी थी.
अब ये परीक्षाएं इन तिथियों पर नहीं होंगी. जैक बोर्ड की ओर से परीक्षा की नई तिथियां शीघ्र जारी की जाएंगी. परीक्षाओं को स्थगित करने का कारण अपरिहार्य परिस्थितियों को बताया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह निर्णय जैक अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण लिया गया है.