Friday, Nov 1 2024 | Time 06:06 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने किया सम्मेलन,संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने किया सम्मेलन,संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

अशोक कुमार सिंह/ न्यूज11भारत,


धनबाद/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ओ.बी.सी मोर्चा धनबाद नगर के तत्वावधान में रविवार को झरिया लालबाजार स्थित श्री श्याम प्रभु भवन में समाजिक सम्मेलन कार्यकर्म का आयोजन किया गया. कार्यकर्म की अध्यक्षता भाजपा धनबाद नगर ओ.बी.सी मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने किया.


कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में ओ.बी.सी मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव उपस्थित रहे. वही विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह एव धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित रहे. कार्यकर्म में मौजूद भारतीय जनता पार्टी ओ.बी.सी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागनी सिंह को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया. वही सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागनी सिंह ने कहा की पूरे विश्व में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने हर एक कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. यही कारण है की भाजपा का हर कार्यकर्ता एक सूत्र एक बंधन में बंधा हुआ है. कांग्रेस ने देश में 70 सालों राज किया जो काम उन्होंने 70 वर्षो में नहीं किया उसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षो में कर दिखाया. अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी का भव्य मंदिर, कश्मीर से धारा 370 इसका उदाहरण है.  


विरोधियों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है की किस प्रकार विरोध करे. मोदी लहर में विरोधियों के हाथ पांव फूल गए है यही कारण है की अब भाजपा विरोधी ताकते घमंडिया गठबंधन बना कर अनर्गल बयान दे रहे है. इनके लोग बारह महीने घरों में बैठकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन इन्हें  यह नहीं मालूम की भाजपा का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर तपती धूप में मोदी के विकसित भारत बनाने के सपनो को साकार बनाने में लगा हुआ है.

 


 

पिछले चार सालों से झारखंड में जो भ्रष्टाचार,लूट खसूट,रंगदारी, महिलाओं व गरीबों के साथ भेदभाव की जो गाथा लिखी गई है उसे जनता भूल नहीं सकती. लोकसभा चुनाव हो या आने वाला विधानसभा चुनाव झारखंड की जनता इसका जवाब अपने वोट के माध्यम से देगी. यही कारण है की हम सब को एक साथ मिलकर भाजपा धनबाद लोकसभा प्रत्याशी बड़े भाई ढुल्लू महतो को ऐतिहासिक जीत दिला कर दिल्ली पहुंचना है.इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से भाजपा धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री श्रवण राय श्री महावीर पासवान श्री योगेंद्र यादव श्री उमेश यादव श्रीमती सुमन अग्रवाल श्री राम यादव श्री अरुण साव श्री सुनील साहू श्री अमित साव श्री अजय शर्मा श्री घनश्याम आनंद श्री जितेंद्र चंद्रवंशी श्री अनिल चौहान श्री श्रवण राम के अलावा भाजपा के कई अन्य गणमान्य  कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
अधिक खबरें
धनबाद में हुए जज उत्तम आनंद हत्याकांड के केस को झारखंड हाईकोर्ट ने किया बंद
अक्तूबर 21, 2024 | 21 Oct 2024 | 3:25 PM

धनबाद में 28 जुलाई, 2021 को मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में दाखिल पीआईएल को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा बंद कर दिया गया है. सोमवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि विस्तृत अनुसंधान के बाद इस मामले में षड्यंत्र जैसा कुछ भी सामने नहीं आया है. अदालत ने कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को साक्ष्य खंगालने पर कहीं भी, कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है. वहीं हत्याकांड में दो दोषियों को सजा हो चुकी है.

नशाखुरानी के शिकार युवक की भाजपा नेता रिंकु शर्मा ने की मदद
अक्तूबर 15, 2024 | 15 Oct 2024 | 7:23 PM

हैदराबाद से सिल्लीगुड़ी घर वापस जा रहे 33 वर्षीय युवक भवंत तामा ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के बदमाश द्वारा नशे का शिकार हो गया. भवंत तामा ने बताया कि मैं हैदराबाद से अपने घर सिलीगुड़ी गौरव थान नीम बस्ती जा रहा था. इसी बीच भागा स्टेशन में एक व्यक्ति ने मुझसे बातचीत शुरू की और दोस्ती कर सॉफ्ट ड्रिंक पिलाया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. जिससे मैं मदहोश हो गया. इधर भाजपा नेता रिंकू शर्मा ने बताया युवक नशे की हालत में इधर-उधर घूम रहा था. पूछताछ करने पर पता चला वह सिलीगुड़ी का रहने वाला है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जम्मू तवी- धनबाद विशेष ट्रेन के परिचालन के समय सारणी में संशोधन, देखें डिटेल्स
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 9:58 PM

गाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी- धनबाद विशेष ट्रेन के परिचालन की समय सारणी में संशोधन किया गया है. जिनका विवरण निम्नानुसार है

झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने 6 विधानसभाओं के लिए जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, डुमरी से चुनाव लड़ेंगे जयराम महतो
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 3:38 AM

झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने संसदीय बोर्ड के अनुमोदन से आगामी झारखण्ड विधानस‌भा चुनाव 2024 के लिए 6 विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो डुमरी से चुनाव लड़ेंगे.

धनबाद की 16 वर्षीय लड़की को आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
अक्तूबर 01, 2024 | 01 Oct 2024 | 7:47 PM

बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से धनबाद के गांधीनगर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बोकारो आरपीएफ ने रेस्क्यू किया.