Saturday, May 10 2025 | Time 04:32 Hrs(IST)
झारखंड


विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर भड़की BJP, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मांगे माफी

विधायक ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहार से आकर बसे लोगों से की थी
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर भड़की BJP, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मांगे माफी

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस की मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें विधायक ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहार से आकर बसे लोगों से की थी. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विधायक को समझना चाहिए कि बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों दूसरे देश से अवैध तरीके से संथाल व झारखंड के अन्य क्षेत्र में आकर बसे हैं. वहीं, बिहार से आकर यहां लोग अपने देश के कानून के तहत बसे हैं. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इन दोनों की तुलना कर उन्होंने ओछी राजनीति का परिचय दिया है. कांग्रेस का मुस्लिम वोटो के तुष्टिकरण और वोट बैंक के राजनीति करने का पुराना इतिहास रहा है. संथाल में आदिवासियों की आबादी 16% घट गई और मुसलमानों की आबादी 13% बढ़ गई है, पर तमाम कांग्रेसी इस मुद्दे पर चुप हैं. मुस्लिम घुसपैठ पर प्रश्न होते ही उनके उनकी खीज सामने आ जाती है. लंबे समय से तुष्टिकरण में लिप्त शक्तियों ने इन घुसपैठियों को वोटर कार्ड और सरकारी दस्तावेज दिलाने का काम किया है. 

 


 

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मांगे माफी

प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से जानना चाहा कि क्या वह भी बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों और बिहार से आकर बसे लोगों को एक जैसा मानते हैं? कांग्रेस हमेशा से नफरत की राजनीति करती है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती आ रही है कि इस सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को जमाई का दर्जा मिला हुआ है. उच्च न्यायालय की फटकार के बावजूद सरकार चिन्हित करने का कार्य नहीं कर रही है. बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए आदिवासियों के हक पर अतिक्रमण कर रहे हैं. BJP माटी, रोटी और बेटी को बचाने की लड़ाई लड़ती रहेगी व घुसपैठियों के खिलाफ आवाज उठती रहेगी. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर इनको बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा. कांग्रेस ने आज अपनी सच्चाई दिखा दी कि उसकी नजर में बिहार और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए एक जैसे हैं. प्रतुल शाहदेव ने विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से अविलंब माफी मांगने की मांग की है. 

 


 

 
अधिक खबरें
पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:08 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. CID की विशेष कोर्ट ने आरोपी गौरव कुमार, अखिलेश कुमार, रोबिन कुमार, अभिलाष कुमार, कविराज और निवास कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है.