ब्योमकेश मिश्र /न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क:-चंदनकियारी/बीजेपी के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के धर्म पत्नी सावित्री देवी ने चंदनकियारी विधानसभा के अन्तर्गत पोलकिरी बाबा भैरव नाथ धाम पहुंचकर बाबा के मंदिर में माथा टेक कर अपने पति ढुल्लू महतो की जीत के लिए अर्जी लगाई. साथ ही लोकसभा क्षेत्र के अलावे झारखंड के लिए सूख शान्ति समृद्धि की कामना की. इस दौरान ढुल्लू महतो की पत्नी ने मीडिया सें बातचीत करते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा सीट सें मेरे पति ढुल्लू महतो को बीजेपी के प्रत्याशी बनाए जाने पर केन्द्रीय नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने धनबाद लोकसभा सीट सें गरीब के बेटा को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए सभी को तहे धन्यवाद देती हूं. लोकसभा क्षेत्र के सभी देव्यतुल्य जनता सें अपील करती हुं,कि जिस तरह बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने गरीब के बेटा पर विश्वास जताया हैं. उसी तरह धनबाद लोकसभा के देव्यतुल्य जनता ने दस लाख सें अधिक वोट देकर जीत दर्ज कराएंगे.मीडिया के सवाल पर कहा कि महागठबंधन के पास धनबाद लोकसभा प्रत्याशी के लिए कोई तैयार नहीं हो रहे हैं. क्योंकि सब जान रहे हैं कि बीजेपी ने गरीब के बेटा एवं गरीब के आवाज को उठाने वाले बेटा को टिकट दी गई हैं. इसलिए जनता-जनार्दन की रूझान ढुल्लू महतो की तरह हैं. यहां के जनता ने ढुल्लू महतो को विधायक बनाकर विधानसभा में गरीबों की आवाज को उठाने का मौका दिया हैं.और अब लोकसभा में गरीबों की आवाज को उठाने की मौका देंगे. इस मौके पर मुखिया रेखा देवी, समरेश महथा, प्रदीप मुखर्जी,दिलीप ठाकुर, अजित मिश्रा, रतन देब. रितेश शर्मा. तपन चाटर्जी. रकेश ठाकुर, संजय ठाकुर, उमेश दास, रसराज महतो, अजय महतो, प्रदीप दास, जलेश्वर दास,बिकाश रजवार.वीरेन महाथा समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे.