Monday, Feb 17 2025 | Time 01:00 Hrs(IST)
शिक्षा-जगत


JEE Main को लेकर बड़ा अपडेट ! इस दिन जारी किया जाएगा रिजल्ट

JEE Main को लेकर बड़ा अपडेट ! इस दिन जारी किया जाएगा रिजल्ट

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: JEE Main के पहले सत्र का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट की संभावित तारीख जारी कर दी है. छात्र जेईई मेन के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in और nta.ac.in पर देख सकेंगे. पहले सत्र की परीक्षा पिछले महीने 27 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी. बता दें, इस परीक्षा में धनबाद से 1400 छात्र शामिल हुए थे. एनटीए सिटी कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने कहा कि JEE Main-2024 के पहले सत्र के नतीजे 12 फरवरी को आने की उम्मीद है. वहीं, दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है जो की 2 मार्च तक चलेगा. दूसरे सत्र का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा.  इसके माध्यम से एनआईटी, ट्रिपल आईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (technical institutions) में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई-बीटेक) में प्रवेश लिया जाता है. 

 

JEE Advance में डेढ़ लाख छात्र शामिल होंगे

बता दें, JEE Main में उतरीं होने वाले डेढ़ लाख छात्र एडवांस्ड में शिरकत होंगे. जिसके बाद एडवांस्ड में सफल होने वाले स्टूडेंट्स IIT में प्रवेश के पात्र होंगे. दोनों सत्रों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए उपस्थित होंगे. एडवांस में सफल स्टूडेंट्स को IIT-ISM धनबाद सहित देश के 23 IIT में दाखिला मिलेगा. NTA ने रिजल्ट से पहले आंसर की भी जारी कर दी है. बरहाल, इसे लेकर छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

 


 

आपको बता दें कि JEE Main का दूसरा सत्र 4 अप्रैल से प्रारंभ होगा. इसमें परीक्षा असमिया, बंगाली, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, अंग्रेजी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और उर्दू, उड़िया, पंजाबी सहित अन्य 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे. 
अधिक खबरें
बढ़ाई गई सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन की तिथि, अब 20 फरवरी तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 6:50 PM

आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित जिलास्तरीय 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब छात्र 20 फरवरी 2025 तक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. राज्य में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में 16,225 रिक्त सीटों के लिए 20 जनवरी, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी.

Jac Board: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से, परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 1:39 AM

झारखंड एकेडमिक कांउसिल (जैक) के तत्वावधान में 11फरवरी यानी कल से मैट्रिक व इंटर परीक्षा की शुरूआत होगी. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने होने वाले जैक मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

जैक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड
फरवरी 07, 2025 | 07 Feb 2025 | 6:49 AM

माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए एडमिट कार्ड अब जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष सूचना, आठवीं एवं नौवीं की बोर्ड परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
जनवरी 25, 2025 | 25 Jan 2025 | 10:54 PM

झारखंड अकादमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ने कक्षा आठवीं एवं नौवीं की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया दिशा निर्देश
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 5:58 AM

राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. दिनांक 10 फरवरी, 2025 तक विद्यार्थी अपना नामांकन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में करा सकेंगे. बच्चो के नामांकन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया दिशा निर्देश पत्र इस सूचना के साथ संलग्न किया गया है.