न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अपराधियों पर पुलिस प्रशासन लगातार कारवाई कर रही है. एक बार फिर से पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कारवाई की है. ताजा मामला गढ़वा एवं पलामू जिले का है. जहां आतंक का प्रयाय बना कुख्यात अपराधी सोहेल उर्फ़ सोनू खान एवं आशिक अंसारी को जिले की नगर उंटारी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों का भय इस कदर हावी है कि इनके द्वारा एक बार रंगदारी मांगने के बाद डर से व्यापारी घर से बाहर नही निकलते थे. सोहेल एक संगठित अपराधिक गिरोह चला रहा था. जिसने अबतक दर्जनों व्यवसायी, बस एजेंट से लगभग 20 लाख रूपए की रंगदारी की वसूली की है.
सूचना के आधार पर हुई छापेमारी, देसी कट्टा बरामद
गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने गढ़वा एवं पलामू के बस डिप्पो पर धाक ज़माने की योजना बनाई थी. ताकि प्रतिदिन उसकी लाखो रुपय की कमाई हो सके. जबकि अपना ठिकाना यूपी के दुद्धि एवं बिहार के औरंगाबाद जिले को बनाया था. वहीं से वह रंगदारी की मांग कर अपना ठिकाना बदलते रहता था. पुलिस ने इसके पास से दो देशी कट्टा, गोली एवं नौ मोबाइल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहेल अपना एक अलग गिरोह बनाकर कई नंबरो से जगह बदल-बदल कर मोबाइल से रंगदारी की वसूली करता है. सोहेल के अपने साथियों के साथ नगर उंटारी के इलाके मे छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कई थानो को मिलाकर एक टीम गठित की गई जिसमे छापेमारी के दौरान सुहैल और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से दो देशी कट्टा, मोबाइल और जिन्दा गोली भी बरामद की गई है. सुहैल खान के ऊपर गढ़वा और पलामू दोनों जिले मे कई मामले दर्ज है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ़्तारी बहुत जल्द की जाएगी. फिलहाल पुलिस कारवाई में जुटी हुई है.