पीएमएवाई के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतने और कार्य पद्धति में बदलाव लाने की सलाह
न्यूज11 भारत
रांची: राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो. सचिव ने नगर विकास एवं आवास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया. समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी के सभागार में 7 जून को आयोजित की गयी. सचिव ने निकायों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 10 दिनों में नालों की सफाई हर हाल में करा दी जाए. उन्होंने कहा की नालों का कचरा बरसात में सड़क पर नहीं फैलने पाए.
चौबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा की कार्य पद्धति में बदलाव लायी जाए. टीम गठित कर लाभुकों से आवेदन लिये जाए. इसके लिए बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाए. रांची में आवासों की कमी नहीं होने दी जाएगी. लगभग 10000 लोगों के लिए आवास बनाया जाएगा. 50 प्रतिशत से कम आवास बनवाने वाले निकायों को काम में तेजी लाने का निर्दश दिया.
सचिव ने 15वें वित्त आयोग के तहत शहरों में बनने वाले तालाब, पार्क और वेंडर मार्केट के लिए डीपीआर बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा की इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.अमृत योजना के तहत सचिव ने निर्देश दिया कि जहां टेंडर निष्पादित हो गया है वहां कार्यादेश दे दिया जाए, लेकिन काम मानसून के बाद शुरू कराया जाए. इसके आलावा सचिव ने जुडको के अधिकारियों को पेय जलापूर्ति योजनाओं को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया. कांटाटोली फ्लाईओवर के काम को जल्द पूरा कराने के लिए कहा.
सुडको निदेशक अमित कुमार ने राज्य में चल रही नगर विकास की योजनाओ को गुणवत्ता पूर्वक काम कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की मुख्यालय नगर निकायों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. अमृत योजना का काम शिफ्ट वाईज कराई जाए. बैठक में राज्य सरकार की ओर से विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन, जुडको के परियोजना निदेशक प्रशासन अरविन्द मिश्र, डीएमए सहायक निदेशक, परियोजना निदेशक पेयजलापूर्ति रणवीर सिंह, सभी नगर निगम के नगर आयुक्त तथा निकायों के कार्यपालक और विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे.