गढ़वाः जिले में एक बार फिर जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. भालू ने 6 लोगों पर वार किया, जिनमें से 3 की मौत हो गई जबकि 3 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल और मृतक सभी लोग बरगढ़ प्रखंड स्थित बरकोल गांव में कोरिया कोड़कर टोला के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम में करीब 7:00 बजे सभी ग्रामीण बरकोल से अपने टोला में वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उन पर भालू ने हमला किया. बताया जा रहा कि कोरिया कोड़कर जंगल से गुजरने के दौरान अचानक ही जंगली भालू सामने आ गया और उन पर हमला कर दिया. जिसमें बारी-बारी से भालू ने तीन लोगों को मार डाला, वहीं तीन लोग घायल अवस्था में किसी तरह भालू से बचकर भागने में सफल रहे. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा भेजा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून हुआ कमजोर, आगले 10 दिनों तक नहीं होगी झमाझम बारिश
पुलिस के मुताबिक, भालू के हमले के दौरान सभी ग्रामीण निहत्थे थे. एक ग्रामीण के पास कुल्हाड़ी था, बावजूद इसके भालू ने उस पर भी हमला किया और उसे भी मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि भालू बहुत बड़ा और मजबूत था, जिसकी वजह से वो उसका मुकाबला नहीं कर पाए. बताया गया इस जंगल में ग्रामीण अक्सर जंगली भालू के हमले के शिकार होते रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.