प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ अरुण कुमार सिंह और सीओ अविनाश कुजर की अगुवाई में आयोजित किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रखण्ड में 11लोगों द्वारा पीएम आवास,अबुवा आवास,वृद्ध,बृद्धा,विधवा पेंशन,मइयां सम्मान योजना कई महीनों से नही मिलने की शिकायत दर्ज कराया.वही अंचल विभाग में जाती,आय, आवासीय प्रमाण पत्र,दाखिल खारिज, ऑनलाइन रसीद,नया राशन कार्ड बनवाने,राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने समेत कई मामलों को लेकर आवेदन जमा किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल पदाधिकारी बीएओ रामकृष्णा ओहदार,ललिता मिंज,अनिता कुमारी,राजीव रंजन,अंशुमान सिंह,बलराम भगत आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.