मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- रामनवमी पर को लेकर बेंगाबाद पुलिस प्रशासन पूरी अलर्ट है इस दौरान आज बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह की नेतृत्व में आज बेंगाबाद के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण किया. जिसमें मुख्य रूप से घाघरा, लुप्पी, छोटकी खरगडीहा, पारडीह, फिटकोरिया, चपुवाडीह, डाकबंगला, महेशमुण्डा, सोनबाद सहित विभिन्न चौक चौराहा फ्लैग मार्च निकाला गया जहां पर अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने बताया कि यह रामनवमी पर्व आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनायें बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र पूर्व में भी शांतिपूर्ण रहा है उम्मीद है इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से यह पर्व को मनाएंगे.थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया यह त्योहार आप सभी सोहर्दपूर्ण तरिके से मनायें इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी अलर्ट है आखाडा जमा होने वालें सभी भीड़भाड़ वालें इलाकों पर ड्रोन कैमरे की मदद से पूरी फुटेज तैयार की जाएगी. ड्रोन के माध्यम से ऊंचाई वालें जगहों पर छतों की निगरानी की जाएगी की कहीं कोई सामान तो रखा हुआ नहीं है कहीं कोई अनहोनी ना हो इसके लिए हम सभी तैयार हैं आज बेंगाबाद के विभिन्न चौक चौराहा पर भ्रमण किया और लोगों को एकता के साथ यह पर्व मनाने की लोगों से अपिल की है. जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुरमू, एसआई विभुति देव, एसआई रणधीर सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई उदय नारायण सिंह, एएसआई अशोक कुमार, प्रवीण राम, सुरेंद्र लाल सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.