Sunday, May 4 2025 | Time 00:46 Hrs(IST)
झारखंड


सर्वसम्मति से प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता घोषित हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- जिम्मेवारी निर्वहन में कोई कसर नहीं छोडूंगा

सर्वसम्मति से प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता घोषित हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- जिम्मेवारी निर्वहन में कोई कसर नहीं छोडूंगा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, डॉ के लक्ष्मण, प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सहित पार्टी के विधायक राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, नीरा यादव, सत्येंद्र नाथ तिवारी, शशिभूषण मेहता, नवीन जायसवाल, मनोज यादव, अमित यादव, डॉ मंजु कुमारी, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, उज्वल दास, शत्रुघन महतो, आलोक चौरसिया, देवेंद्र कुंवर, प्रकाश राम, रोशन लाल चौधरी, प्रदीप प्रसाद उपस्थित रहे.


 

बैठक में विधायक नीरा यादव, राज सिन्हा, नवीन जायसवाल एवं प्रकाश राम ने नेता विधायक दल केलिए बाबूलाल मरांडी के नाम का प्रस्ताव किया, जिस पर पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रस्ताव स्वीकृति हुआ. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने  कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता चयन हेतु दोनों पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया था. आज उसी क्रम में विधायक दल की विधिवत बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी को नेता विधायक दल चुना गया.

 

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ विधायक राज सिन्हा, डॉ नीरा यादव, नवीन जायसवाल और प्रकाश राम ने श्री मरांडी के नाम का प्रस्ताव किया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया.  बाबूलाल मरांडी का जीवन पार्टी के लिए संघर्षों से भरा है. बाबूलाल मरांडी ने गांव,गरीब के जीवन में परिवर्तन केलिए लगातार संघर्ष किया है. भाजपा झारखंड निर्माण से लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास केलिए समर्पित और संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी लोगों केलिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.

 

झारखंड में मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने केलिए भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. झारखंड के हितों की रक्षा केलिए पार्टी सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प विकसित झारखंड के साथ पूरा करेंगे. ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा. हम झारखंड में भी डबल इंजन सरकार बनाकर विकसित झारखंड बनाएंगे. कहा कि मोदी सरकार में 25करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर भाजपा सरकार काम कर रही.भाजपा और एन डी ए की सरकारें आज 21राज्यों में कार्य कर रही है. भाजपा अंत्योदय के साथ सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है.

 


 

नव निर्वाचित नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, डॉ के लक्ष्मण ,संगठन महामंत्री सहित सभी विधायक गण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा और विश्वास मेरे ऊपर जताया है उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. कहा कि झारखंड की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पार्टी संगठन  की मजबूती केलिए 24*7 परिश्रम केलिए मैं संकल्पित हूं. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा और सबके साथ मिलकर सदन से सड़क तक झारखंड के लिए संघर्ष करूंगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार का अतीत बहुत निराशाजनक है. चार वर्षों तक पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का मामला जानबूझकर लटकाया गया. कहा कि यह काम करना नहीं चाहती है.

 

आज बाबूलाल मरांडी को बधाई देने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह,  विकास प्रीतम, दीपक बंका, गणेश मिश्र,सरोज सिंह शिवपूजन पाठक, अशोक बड़ाईक, अविनेश कुमार सिंह, अजय शाह, राहुल अवस्थी, पवन साहू,बबन बैठा,भूपेंद्र सिंह, संजय महतो,वरुण साहू, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, शोभा यादव ,संदीप वर्मा,सुरेश साहू, लक्ष्मी कुमारी,आदि शामिल थे.

 
अधिक खबरें
जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुई घटना का जायजा लेने रांची से रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:04 PM

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुई घटना का जायजा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. वह अस्पताल जाकर घटना की जानकारी देंगे. बता दें कि हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. रेस्क्यू टीम द्वारा दो मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है.

सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:27 PM

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह द्वारा अपहृत झारखंडवासी 5 श्रमिकों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस पत्र के माध्यम से महतो ने इस संकट की गंभीरता की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है और कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.

हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:12 PM

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.

राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:58 PM

राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.

अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:47 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. झारखंड के सम्मानित अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों के लिए आज राज्य सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर रही है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं की चिंताओं को कम करने का सरकार ने कार्य किया है, आपके ऊपर स्वास्थ्य से सम्बंधित जिम्मेवारियों का जो बोझ था उसे हमारी सरकार ने अपने कंधों पर लेने का प्रयास किया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम ,खेलगांव, रांची में आयोजित राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत "अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना" के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस राज्य में देश का एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित हो, इसके लिए राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है. जल्द ही हमलोग इस दिशा में सकारात्मक कार्य करते हुए आपके बीच एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी खड़ा करने का काम करेंगे.