Wednesday, Jul 9 2025 | Time 04:45 Hrs(IST)
गैलरी


August 2024 Long weekend : अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, ये हैं लॉन्ग वीकेंड पर घूमने के लिए perfect places

August 2024 Long weekend : अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, ये हैं लॉन्ग वीकेंड पर घूमने के लिए perfect places
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: Family और friends के साथ अगर आप भी घूमने का plan बना रहे हैं तो आपके लिए अगस्त का महिना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. इस बार अगस्त में लंबा weekend पर रहा है. इस वजह आप एक mini trip पर तो आराम से जा ही सकते है. बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी और इसके बाद 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है और 19 अगस्त को राखी. वहीं अगर आप 16 अगस्त को छुट्टी ले लें तो आपके पास कुल 5 दिनों की छुट्टी हो जाएगी. इसलिए अगर आप 14 अगस्त को trip पर निकलते है तो आप 5 दिन किसी जगह घूम सकते है. आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप इस लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते है. 

 


 

Spiti Valley

स्पीती वैली बहुत ही खुबसूरत जगह है. स्पीती वैली खुबसूरत दिखने के साथ ही बेहद शांत जगह भी है. आपको यहां पर छोटी-बड़ी मोनेस्ट्री देखने के लिए मिल जाएगी. इसके साथ ही यह जगह अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए भी बहुत ज्यादा मशहूर है. वहीं स्पीती ट्रेकिंग के लिए भी बहुत अच्छी जगह है. 




Valley of Flowers

वैली ऑफ फ्लावर घूमने के लिए जुलाई से लेकर सितंबर का महीना परफेक्ट माना जाता है. वैली की खूबसूरती इस दौरान अलग ही लेवल पर होती है. इसके साथ ही इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में दर्जा प्राप्त है. आपको इस घाटी में ढेरों किस्मों के फूल देखने को मिलेंगे.

 

Shillong

भारत की बेहद ही खूबसूरत जगहों में से शिलॉन्ग भी एक है. शिलॉन्ग का तापमान बहुत अच्छा रहता है. इसके साथ ही यह बहुत ही शांत जगह है. आप खुद को यहां घूमते हुए प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे. इसके साथ ही यहां के झरने और झील आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे. 

 

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर शहर घूमने के लिए बहुत ही खुबसूरत जगह है. यह शहर अपनी एतिहासिक झीलों और एतिहासिक जगहों के लिए बहुत मशहूर है. इसके साथ ही यहां का खाना बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है. अगर आप फूडी है और साथ ही आपको इतिहास में बहुत रूचि है तो उदयपुर आपके लिए सबसे उम्दा जगह है. 

 


 

खज्जियार

हिमाचल प्रदेश का खज्जियार जिसे भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. खुबसूरत होने के साथ-साथ यह जगह बहुत ही शांत है. इसके साथ ही यह best romantic जगहों में से भी एक है. 
अधिक खबरें
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट की
जून 17, 2025 | 17 Jun 2025 | 1:48 AM

झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से आज केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की.

अहमदाबाद प्लेन हादसा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने, मंजर देख कांप उठे लोग, देखें Photos
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 8:40 AM

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान भयंकर हादसे का शिकार हो गया. गुरुवार (12 जून) दोपहर हुए इस हादसे में 268 लोगों की मौत हो गई.

कई IPS अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 7:03 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गुमला हारिश बिन जमां, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रांची (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने शिष्टाचार मुलाकात की.

कई जिलों के DC ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 03, 2025 | 03 Jun 2025 | 4:34 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चंदन कुमार, उपायुक्त पलामू समीरा एस, उपायुक्त जामताड़ा रवि आनंद, उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह, उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने शिष्टाचार मुलाकात की.

राज्य के कई आला अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, देखें PHOTOS
जून 02, 2025 | 02 Jun 2025 | 4:49 AM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आईजी दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा, आईजी बोकारो क्रांति कुमार गडिदेशी, डीआईजी पलामू नौशाद आलम अंसारी, एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पाण्डेय, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी एवं एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता ने शिष्टाचार मुलाकात की.