Sunday, May 19 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग में जमीन कारोबारियों का दु:साहस, सदर अंचल के राजस्व उप निरीक्षक को किया अगवा

मारपीट के बाद धमकी देकर छोड़ा, प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
हजारीबाग में जमीन कारोबारियों का दु:साहस, सदर अंचल के राजस्व  उप निरीक्षक को किया अगवा
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 bharat 

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में जमीन कारोबारियों ने अपनी दबंगई का परिचय देते हुए सदर अंचल के राजस्व उप निरीक्षक को ही अगवा कर लिया. जमीन कारोबारियों ने राजस्व उप निरीक्षक को घंटो अगवा किए रखा, बाद में धमकी देकर उन्हें मुक्त कर दिया. मामले को लेकर राजस्व उप निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं. आरोपित जमीन कारोबारियों की तलाश की जा रही है.जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारियों ने  जिले के सदर अंचल में पदास्थापित राजस्व उपनिरीक्षक प्रेम शंकर प्रसाद समेत दो लोगों की पिछले दिनों अगवा कर लिया था. उन्हें घंटों अपने कब्जे में रखा और इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक के साथ मारपीट की गयी. शारीरिक और मानसिक यातना के कई घंटों बाद जान से मारने और मोटी रकम देने की बात कहते हुए उन्हें छोड़ा गया.

 


 

म्यूटेशन, एलपीसी बनाने और सरकारी रिकार्ड में हेरफेर करने को लेकर दिये जा रहे दबाव को लेकर यह घटना घटी. दहशत में आए सरकारी कर्मी ने मामले में दस दिनों तक चुप्पी साधे रखी. साहस करके जब अपने अंचल निरीक्षक एवं अंचलाधिकारी को उन्होंने पूरी घटना बतायी और फिर उनके कहने पर भुक्तभोगी द्वारा कोर्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसमें बताया गया कि विगत कुछ दिनों सेचंदन कुमार उर्फ चंदन राठौड़, रजीत कुमार, श्रीकांत कुमार तीनों ग्राम बभनवै द्वारा जमीन से सबंधित मनमाने ढंग से म्यूटेशन कराने, एलपीसी बनाने व अन्य सरकारी रिकार्ड में उनके मुताबिक कार्य करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था, जिसका उनके द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा था.

 

1 अप्रैल को रंजीत कुमार के साथ दफ्तर से घर लौटने में दीपूगढ़ा घर के पास से ही दोपहिया को रोककर उनके साथ पहले मारपीट की और फिर हथियार के बल पर उन्हे और उनके भाई के साथ कब्जे में लेकर सभी कोलघ‌ट्टी ले गए. जहां कई घंटों तक रखकर गाली गलौज और मारपीट कर धमकाया गया और मोटी रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा गया. बहरहाल मामले को लेकर कोर्रा थाने में राजस्व उप निरीक्षक के बयान पर आरोपित के खिलाफ कांड संख्या52/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त चंदन राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है मगर तबियत बिगड़ जाने के कारण उसे सदर अस्पताल में पुलिस हिरासत में भर्ती कराया गया है. कोर्रा थाना प्रभारी ने बताया की अभियुक्त की सेहत में सुधार होते ही उसे जेल भेज दिया जाएगा, अन्य की तलाश जारी है.
अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.