Sunday, May 19 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


मनीष जायसवाल की मेहनत ला रही रंग, क्षेत्र में मिल रहा है अपार जनसमर्थन

प्रतिदिन 14 घंटे चला रहें हैं जनसंपर्क, चुनावी दौरे के बाद सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में हो रहें हैं सम्मिलित
मनीष जायसवाल की मेहनत ला रही रंग, क्षेत्र में मिल रहा है अपार जनसमर्थन
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल टिकट कंफर्म होने के उपरांत 3 मार्च से निरंतर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच बने हुए हैं.टिकट मिलते ही उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौर शुरू किया. एक बार तुफानी दौरा लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों का करने के बाद उन्होंने भाजपा के सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.जिसके बाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक 34 भाजपा मंडलों में एक दिन करके जनसंपर्क अभियान शुरू किया.सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पहले सुबह से लेकर देर शाम तक प्रतिदिन करीब एक दर्जन पंचायत के दर्जनों गांव का सघन दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं.इस दौरान मनीष जायसवाल प्रतिदिन करीब 14 घंटे तक का समय चुनावी जनसंपर्क में बिता रहे हैं.जनसंपर्क शुरू होने के पूर्व और थमने के बाद भी वे रुकते नहीं बल्कि क्षेत्र के विभिन्न व्यक्ति, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होकर जनता के बीच बने रहते हैं.महज 4 घण्टे की नींद लेकर बाकी समय चुनावी अभियान में खपाते हुए कड़ी मेहनत कर रहें हैं.उनका दौरा प्रतिदिन करीब 250- 300 किमी का होता है.जिसने.हर दिन करीब 5-6 किमी पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर समर्थन मांग रहें हैं.मनीष जायसवाल के इसी मेहनत का प्रतिफल है कि हर गांव में प्रचंड गर्मी और कड़ाके की धूप हो या अंधी- तूफान या बारिश हर मौसम में, हर समय उनके स्वागत को जनसैलाब उमड़ रहा है.ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने-अपने तरीके से उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं एवं उन्हें जीत के प्रति भरोसा भी जता रहें हैं .

 

 रविवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड के 13 पंचायतों के दर्जनों गांवों में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया.उनके साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तिवारी महतो भी उनके समर्थन में साथ रहे.मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत रविवार को विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलवारा से किया.जिसके बाद भेलवारा आठ माइल, विष्णुगढ़ सात माइल, बेड़ा हरियारा, खरना, महादेव बर, भंडेरी, बारा, चलकरी खुर्द, चलकरी कला, चकचको, गैड़ा, बुकना, उपरैली बोदरा, गुंडरो, बकसपुरा, तेतरिया गढ़ा, चरनखिया, नवादा, बनासो, नावाटांड़, बनासो चौक, कुसुंभा, उपरैली मुरगांव, भूताही मुरगांव, चलंगा, विष्णुगढ़ हॉस्पिटल चौक और  विष्णुगढ़ अखाड़ा चौक का दौरा कर भाजपा के समर्थन में कमल निशान पर बटन दबाकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा को प्रचंड मतों से जीताने का काम करें .

 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का विष्णुगढ़ क्षेत्र के हर गांवों में अपार जनसमर्थन मिला.हर वर्ग के लोग उन्हें सुनने को उमड़ रहें हैं.हर गांव में ढोल- तासे के साथ पुष्पगुच्छ भेंटकर और फूल माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत करते दिखे.खरना पंचायत के ग्राम भंडेरी में आदिवासी समाज के लोगों ने मनीष जायसवाल का का पारंपरिक तरीके से मांदर की थाप पर अपनी संस्कृति को जीवंत करते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल फूल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया और इस क्षेत्र के आदिवासी समाज की ओर से पूर्ण समर्थन का विश्वास जताया.क्षेत्र दौरे के दौरान कई प्राचीन मंदिरों में भी माथा टेका और क्षेत्र की सुख, शांति और खुशहाली की कामना की.क्षेत्र के चलकरी खूर्द गांव में इस क्षेत्र के आंदोलनकारी रहें शहीद बबूनी प्रसाद महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें मनीष जायसवाल ने भी याद किया .

 

अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, अर्पित किया पुष्पांजलि

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने रविवार को अपने दिन की शुरुआत हजारीबाग शहर के अंबेडकर चौक पर समता, मूलक के परिचायक भारत के संविधान निर्माता बोधित्व बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.जिसके बाद विष्णुगढ़ पहुंचे तो यहां विष्णुगढ़ अंबेडकर चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.तत्पश्चात क्षेत्र दौरे के क्रम में विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित बाबा साहब अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए और स्थानीय लोगों को संबोधित किया.मनीष जायसवाल ने कहा की बाबा साहब के आदर्श और उनके बताए गए सामाजिक समानता एवं समरसता जैसे विशेष विषयों को आज हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है.उन्होंने यह भी बताया कि  संयुक्त राष्ट्र ने अंबेडकर को "विश्व का प्रणेता" कहकर उनका और हम भारतीयों का गौरव बढ़ाया है .

 

मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल जैसे ही विष्णुगढ़ पहुंचे स्थानीय भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय समर्थकों ने सैकड़ों बाइक जत्थे के साथ अभूतपूर्व अभिनंदन किया और उनके चुनावी दौरे में बाइक जत्थे संग नारा- जयकारा लगाते हुए उनकी अगुवाई किया.इस दौरान मनीष जायसवाल ने विष्णुगढ़ में पदयात्रा कर भाजपा और अपने पक्ष में समर्थन भी मांगा .

 

आशिर्वाद दें, प्रवासी मजदूरों की आवाज बनूंगा- मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने बिशनगढ़ प्रखंड क्षेत्र के दौरे के दौरान लोगों से कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में गरीबी हटाओ का नारा देकर जनता को सिर्फ ठगने का काम किया गया लेकिन असल रूप में देश का विकास और गरीबों का उत्थान पिछले 10 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने कर दिखाया है.राष्ट्र के विकास और गरीबों के संपूर्ण उत्थान एवं कल्याण हेतु फिर एक बार भाजपा का साथ दें और तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं.मनीष जायसवाल ने विष्णुगढ़ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे प्रवासी मजदूरों पर कहा की आपका आशीर्वाद रहा तो देश के विभिन्न महानगरों और सात समंदर पार काम करने वाले इस क्षेत्र के प्रवासी मजदूर की आवाज बनूंगा और स्थानीय स्तर पर उनके रोजगार सृजन की दिशा में सकारात्मक प्रयास करूंगा.एक परिवार ने 40 सालों तक ठगा, अब उन्हें एहसास जरूर दिलाएं, प्रचंड मतों से मोदी सरकार को हजारीबाग से एक कमल फूल समर्पित करें- तिवारी महतो

 

एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में उनके साथ चल रहे अजु पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिन्हें 40 साल तक वोट दिया उसने इस क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया.अब देश को 62 सालों तक ठगने वाले पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार बनकर वोट मांगने आपके बीच आयेंगे तो अपने क्षेत्र और अपने विकास से संबंधित सवाल जरूर कीजिएगा.तिवारी महतो ने कहा कि जिसने आपको ठगा है उन्हें एहसास करने का सही समय यही है.उन्होंने प्रचंड मतों से एक कमल हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से खिलाकर भाजपा के 400 पार के नारे को सफलीभूत बनाने का भी लोगों से अपील किया और मनीष जायसवाल को अपना सांसद बनाने का आग्रह किया.




मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

मौके पर विशेषरूप से आजसू नेता सह मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किशोर मंडल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, आजसू केंद्रीय सदस्य रंजीत गुप्ता, आजसू जिला उपाध्यक्ष लिलो महतो, रूपेन्द्र महतो, दिपु अकेला ,निर्मल कुमार (मुखिया चेडरा), भाजपा कार्यकर्ता टेकलाल यादव, राजेश सोनी, सन्तोष कुमार महतो, मधुसूदन प्रसाद, जीवन सोनी, गायत्री देवी, अंजू देवी, सीमा देवी, धनेश्वर यादव, राकेश यादव, कन्हाय यादव, सोनू कुमार, अशोक कुमार, जयनाथ साव, सुखदेव मंडल, आजसू नेता गौतम वर्मा, दामोदर महतो, हेमंत आर्य, महादेव देहाती, जयनाथ साव, दिनेश साव, प्रवीन मंडल गोविंद महतो, बिनोद बिहारी महतो, हेमलाल महतो, डोमन गुप्ता, राज कुमार सिंह, सतीश राम, अभी कुमार, संतोष महतो, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें. 
अधिक खबरें
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने झोंकी ताकत, निकाली विशाल बाइक रैली, उमड़ा समर्थकों का सैलाब
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:11 PM

हजारीबाग लोकसभा का चुनाव पांचवे चरण में आगामी 20 मई को होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में हजारीबाग शहर में विशाल बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया. विशाल बाइक रैली की विधिवत शुरुआत भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल की उपस्थिति में शहर के कानी बाज़ार स्थित मुनका बगीचा के समक्ष हुई जहां मनीष जायसवाल खुद बाइक पर सवार होकर भाजपा झंडा लहराते हुए दिखे.

हजारीबाग में आधा दर्जन मतदान केंद्रों में दिखेगी झारखंड के आकर्षक व पर्यटन स्थलों की झलक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:58 PM

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डीसी नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देसी नैंसी सहाय कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित कुल 03 मामले प्रकाश में आए हैं जिसमे बरही प्रखंड से दो एवं सदर प्रखंड से एक मामला प्रकाश मे आया है.

मिशन लाइफ के तहत कोबरा वाहिनी 203 ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाला साइकिल रैली
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:42 PM

पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने को लेकर केंद्रीय सुरक्षा सीमा बल की टुकड़ी इकाई कोबरा वाहिनी 203 द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. माय लाइफ मिशन जो की भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसे 06 मई से 05 जून (पर्यावरण दिवस) तक चलाया जा रहा है.

चुनावी आचार संहिता के कारण हजारीबाग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:59 PM

हजारीबाग/डेस्क: चुनावी आचार संहिता के कारण जिले का व्यवसाय जगत बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से कराई जाएगी वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:13 PM

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन आयोग को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. यहां से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जीत किए ताल ठोक रहे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल और इंडी गठबंधन प्रत्याशी जेपी पटेल के बीच ही है.