Monday, Jul 7 2025 | Time 22:56 Hrs(IST)
  • पूर्णिया हत्याकांड: डॉ इरफान अंसारी ने जताई गहरी नाराजगी, मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग
  • पूर्णिया हत्याकांड: डॉ इरफान अंसारी ने जताई गहरी नाराजगी, मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग
  • रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
  • अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
  • अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
  • अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
  • अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
  • BREAKING: झारखंड शराब घोटाला से जुड़े मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
  • BREAKING: झारखंड शराब घोटाला से जुड़े मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
  • सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
  • सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
  • करदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम – ‘टैक्सपेयर हब’ का आयोजन
  • करदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम – ‘टैक्सपेयर हब’ का आयोजन
  • कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों की राधाकृष्ण किशोर के आवास पर हुई बैठक, विकास और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
  • कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों की राधाकृष्ण किशोर के आवास पर हुई बैठक, विकास और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
स्वास्थ्य


Artificial Kidney Transplant : अब इंसानों को किडनी देंगे जानवर

Artificial Kidney Transplant : अब इंसानों को किडनी देंगे जानवर

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: इंसानों की कई जरूरतों को जानवर पूरी करते आये हैं. कई बार जानवरों ने अपनी जान देकर भी इंसानों की जान बचाई है. एक बार फिर जानवर इंसानों की जान बचाएंगे. इसमें जानवरों की जान तो नहीं जाएगी लेकिन उनकी किडनी निकाली जाएगी. जीवन देने वाला ये जीव सुअर होगा. तो बेकार और कुछ लोगों के लिए घृणित माने जाने वाले सुअर अब इंसानों के काम आएंगे. इस तरह का एक प्रयोग अमेरिका में हो चुका है और ये किडनी प्रत्यारोपण पूरी तरह से सफल हुआ है. मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के चिकित्सक-वैज्ञानिकों ने ये प्रयोग किया है. पहले सुअर की किडनी को आनुवंशिक रूप से संपादित किया गया फिर उसे मानव में प्रत्यारोपित किया गया. इस खबर पर दुनियां की नजरें हैं और ये प्रयोग मानव को जीवनदान देने वाल प्रयोग माना जा रहा है. ये अंतिम चरण के किडनी फेल्योर पेशेंट के लिए आशा की नई किरण लेकर आई खबर है और इससे किडनी की कमी से जूझ रहे लोगों में आशा का संचार हुआ है.

 

कैसे हुआ प्रत्यारोपण-

मैसाचुसेट्स के वेमाउथ के रिचर्ड (रिक) स्लेमन को टाइप 2 डायबिटीज थी और वे उच्च रक्तचाप से भी गुजर रहे थे. वे सालों से क्रॉनिक किडनी डिजीज के रोगी थे. 62 वर्षीय इस मरीज को पहले मानव किडनी प्रत्यारोपित किया गया. लेकिन कुछ ही सालों में वो किडनी बेकार हो गई. एक बार उनके सामने जीने और मरने की नौबत आ गई. वे फिर डायलिसिस पर आ गये. वैज्ञानिकों ने इसके लिए सुअर की किडनी में सुधार करनी शुरू कर दी. सूअर के अंगों को आनुवंशिक रूप से संशोधित करना शुरू कर दिया. इंसानों के साथ किडनी की अनुकूलता के लिए कुछ इंसानी जीनों को इसमें शामिल किया गया. फिर सुअर के जीनोम में उपस्थित वायरसों को निष्क्रिय किया गया. इस प्रकार सुअर के 69 जीनोमिक संपादन किये गये. फिर ऐसी किडनी तैयार हुई जिसे इंसनों में प्रत्यारोपित किया जा सकता था. और इसका प्रत्यारोपण रिचर्ड में किया गया. 

 

किडनी प्रत्यारोपण, एक नया अनुभव-

रिचर्ड की किडनी प्रत्यारोपण का नेतृत्व रिएला, कावई और नाहेल एलियास कर रहे थे. ये सभी एचएमएस के सर्जरी के सहायक प्रोफेसर, ट्रांसप्लांट सर्जरी के अंतरिम प्रमुख और मास जनरल में किडनी ट्रांसप्लांटेशन के सर्जिकल निदेशक हैं. प्रत्यारोपण के बाद सभी डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा किये. डॉक्टरों ने कहा कि किडनी को जोड़ना जैसे ही खत्म हुआ, नया अंग तुरंत गुलाबी हो गया. यानी तुरत ही काम करना शुरू कर दिया. टीम में शामिल विनफ्रेड विलियम्स ने कहा कि उन्होंने मूत्रवाहिनी को पकड़ा और उसमें से मूत्र निकल रहा था. ये एक चमकरिक क्षण था जिसका स्वागत सभी साथियों ने ताली बजा कर किया. ऑपरेशन में करीब 4 घंटे का लंबा समय लगा. 

 

किडनी रोग और जटिलता-

किडनी फेल्योर को दो भागों में बांटा जाता है. पहला एक्यूट किडनी फेल्योर और दूसरा क्रोनिक किडनी डिजीज. एक्यूट किडनी फेल्योर में किडनी को फिर से रिवर्स किया जा सकता है. लेकिन क्रॉनिक किडनी डिजीज धीरे-धीरे बढ़ता है और फिर अंत में या तो डायलिससि पर रूकता है या फिर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है. ट्रांसप्लांट एक जटिल प्रक्रिया है. इसके साथ किडनी का जुगाड़ भी बड़ी समस्या है. लाखों मरीज हर साल किडनी नहीं मिलने से काल के गाल में समा जाते हैं. इस संदर्भ में पूरी दुनियां में सख्त नियम हैं. किडनी मिलना बड़ी बात हो जाती है. अनुमान लगा लें कि अकेले अमेरिका में ही 36 मिलियन लोग क्रॉनिक किडनी रोग से प्रभावित हैं. जिनके लिए या तो नई किडनी की आवश्यकता होती है या फिर दर्दनाक, लंबे समय तक डायलिसिस सत्र की आवश्यकता होती है. 

 

मानव अंगो की तस्करी रूकेगी-

इस नई खोज से इंसानों को नई किडनी तो मिलेगी ही साथ ही मानव अंगों खासतौर पर किडनी के ब्लैक मार्केट पर भी असर पड़ेगा. ब्लैक मार्केटिंग पूरी तरह से बंद हो सकती है. वैज्ञानिक जितनी चाहें उतनी किडनी तैयार कर सकते हैं. पहली बार में इस भाारी खर्च आया लेकिन यदि बड़े स्तर पर इसे तैयार किया जाय ते खर्च बहुत कम आएगा.

 

उम्मीद की किरण-

फिलहाल किडनी प्रत्योरोपित की जा चुकी है. मरीज को घर जाने की अनुमति दे दी गई है. अब मरीज का बराबर अध्ययन किया जा रहा है. टीम को उम्मीद है कि किडनी लंबे समय तक काम करेगी. भारत और दुनियां के अन्य देशों में अब तक ऐसा प्रत्यारोपण नहीं हुए हैं. न तो ऐसी किडनी ही बनी है. ऐसे में हर मरीज अमेरिका में प्रत्यारोपित किडनी की प्रतीक्षा भारत और अन्य देशों में कर रहा है.
अधिक खबरें
Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, RIMS में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पाए गए Covid पॉजिटिव
मई 31, 2025 | 31 May 2025 | 5:57 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.