Wednesday, Jul 16 2025 | Time 05:41 Hrs(IST)
झारखंड


कैबिनेट की बैठक में 70 करोड़ की लागतवाली आइएसबीटी जमशेदपुर को मंजूरी

लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला में 100-100 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा
कैबिनेट की बैठक में 70 करोड़ की लागतवाली आइएसबीटी जमशेदपुर को मंजूरी
180 संस्कृत विद्यालय और मदरसा कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का मिलेगा लाभ

रांची-पुरुलिया पथ होगा फोर-लेन, खर्च होंगे 181 करोड़

न्यूज11, भारत

रांची: झारखंड मंत्रिमंडल ने जमशेदपुर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 30 प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोहरदगा, खूंटी और सरायकेला-खरसांवा में 100 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने को मंजूरी दी गयी. इसके लिए 52 करोड़ रुपये खर्च होंगे. श्रम नियोजन विभाग के तहत औद्योगिक घरानों के द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चलाने की सहमति दी गयी. उच्च और तकनीकी शिक्षा प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मनोनयन किया गया. सिविल सर्जन, मेडिकल कालेजों के प्राचार्य के उपयोग के लिए 44 वाहन आउटसोर्सिंग के जरिये रखे जायेंगे. कैबिनेट की बैठक में झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा संचालन नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गयी. और पुनर्स्थापन नीति 2012 को मिला विस्तार अगले पांच वर्षों के लिए मिला विस्तार दिया है. चतरा के बचारा नगर पंचायत के विघटन को मंजूरी भी बैठक में दी गयी. इसके अलावा पुनर्वास नीति 2012 को अगले पांच वर्षों के लिए विस्तार दिया गया. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए तीन पदों का सृजन किया गया. सरकार की तरफ से झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट को भी मंजूरी दी गयी है. बजट में किये  गए प्रावधान के अलावा कही और से राशि आने पर उसके व्यय के लिए नीति निर्धारित की गयी. सरकार ने 180 मदरसों और संस्कृत विद्यालय के कर्मियो को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने को मंजूरी दी. इसके अलावा बरही के अनुमंडल न्यायालय में चार पद स्वीकृत की गयी. पीएम आवास योजना के तीसरे चरण के लिए मुड़मा में कुष्ठ रोगियों के लिए बनेगा 256 आवास. इसमें 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उप राजधानी दुमका में फोर लेन बाइपास सड़क को भी मंजूरी दी गयी. रांची-पुरुलिया पथ के 17 किलोमीटर को फोर लेन करने के लिए 181 करोड़ की प्रसाशनिक स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गयी. रांची के बरियातू –बोड़ैया पथ के लिए 111 करोड़ की मंजूरी दी गयी. राज्य के बालू घाटों को एक बार फिर सरकार ने बालू घाटों के संचालन का जिम्मा सौंपा है. 2017 में जेएसएमडीसी को बालू घाटों के संचालन का जिम्मा दिया गया था.

 

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.