रांची: झारखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एकेडमिक सेशन 2021–22 के लिए छठवीं कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लिए छात्र आवेदन नेतरहाट विद्यालय समिति कार्यालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी. परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा. यह एक शिफ्ट में होगी.
परीक्षा की प्रकृति:
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और विषयनिष्ठ दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से 20-20 अंक के प्रश्न होंगे. हालांकि मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रकार के ही होंगे. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा.नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अनुसार, परीक्षा, प्रमंडल के अनुसार बनाये गये केन्द्रों में ली जाएगी. एडमिशन टेस्ट रिजल्ट के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा. एडमिशन जरुरी डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद कंफर्म किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रारंभ- 21 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि- 20 नवंबर 2021
प्रवेश परीक्षा- 05 दिसंबर 2021
योग्यता:
– अभ्यर्थी को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए.
– अभ्यर्थी की उम्र 01 अगस्त 2021 को 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– अभ्यर्थी को झारखंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवीं पास होना चाहिए.