संजीव यादव / न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित बेदानी मिडिल स्कूल चौक के निकट असमाजिक तत्वों ने शनिवार की रात फल दुकानों में आग लगा दिया. इस घटना में संतु राम और सुरेश प्रसाद का फल दुकान जलकर खाक हो गया. जबकि चुनमुन प्रसाद का पान दुकान का आंशिक क्षति हुआ है. इस घटना में तीन से चार लाख रुपए के नुकसान होने की बात कही गई है है. घटना से आक्रोशित तरहसी के दुकानदारों ने बेदानी मिडिल स्कूल चौक को जाम कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.
दुकानदारों को कहना है कि आए दिन तरहसी में गुमटीनुमा दुकान को टारगेट कर आग लगाई जा रही है. सूचना के बाद भी स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि रात के 12:00 बजे तक दुकान में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. कई जगहों पर शराबियों का अड्डा बना हुआ है. प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा रही है. इधर घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पहुंचे दुकानदारों को समझाकर जाम को हटवाया.