Wednesday, Mar 19 2025 | Time 08:18 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
झारखंड


शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव "सिंफनी-25" का भव्य आयोजन

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत


बरवाडीह/डेस्क: शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में रविवार को 18वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर "सिंफनी-25" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्कूल के निदेशक डॉ. पवन कुमार और प्रिंसिपल सांतनु डे ने अतिथियों को बुके, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

 

 छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां 

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई. इसके बाद बच्चों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य, झारखंड का आदिवासी नृत्य, नाटक, ड्रामा और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए. छात्रों ने हिंदू-मुस्लिम एकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और देशभक्तों की वीरता पर संदेशात्मक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया.

 

 विधायक बोले – बच्चों को संस्कारवान बनाना जरूरी 

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों और शिक्षकों की मेहनत साफ झलक रही है.

 

जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी हैं. उन्होंने बच्चों को उच्च लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी.

 

 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित 

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. मंच संचालन शिक्षक संतोष कुमार ने किया, जबकि स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ. पवन कुमार ने दिया. इस मौके पर बोर्ड प्रतिनिधि मुकेश कुमार, प्रिंसिपल सांतनु डे, मैनेजर सीमा गुप्ता, सहित कई शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

 

 नए हॉस्टल भवन का हुआ उद्घाटन 

इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने स्कूल परिसर में बने नए हॉस्टल भवन का फीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया. उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल का निरीक्षण किया और कहा कि अब तक ऐसी सुविधाएं केवल बड़े शहरों में मिलती थीं, लेकिन बरवाडीह जैसे क्षेत्र में यह एक सराहनीय पहल है. विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया और शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को उजागर किया.

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:27 AM

झारखंड में तपती गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर से बदलने वाला हैं. सूबे के अलग- अलग भागों में तीनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

वाहन की चपेट में आने से विद्यालय के छात्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:32 PM

सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गाँव में पढ़ाई करने स्कूल गए. छात्र 06 वर्षीय नवीन उरांव,गया तो स्कूल पढ़ाई करने पर, शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय से छात्र का शव उसके घर लौटा.

सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:13 PM

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.