न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक के कुल्बर्गी में एक दुखद मामला सामने आया हैं. यहां पर एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी हैं. फिर इस हत्या को छिपाने के लिए मृतिका के मुंह में कीटनाशक डाल दिया. बाद में इस हत्या को खुदकुशी करार देकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि यह घटना कुल्बर्गी जिले के मेलाकुंडा गांव में हुई हैं. गांव के थाने में जानकारी दी गई कि एक 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली है और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं.
कलबर्गी पुलिस कमिश्नर शरणाप्पा ने जानकरी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सबूतों के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की है कि पिता अपनी बेटी के दूसरी जाती के युवक के साथ चलते प्रेम प्रसंग के कारण नाराज था. रिश्तेदारों के जरिए और खुद से भी पहले बेटी को उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटी अपने प्रेम के लिए अड़ी रही.
शरणप्पा ने जानकारी दी कि पांच बेटियों के पिता को दर था कि अगर उसकी दुसरे नंबर की बेटी का प्रेम-प्रसंग किसी दूसरी जाती के युवक के साथ रहा तो उसकी बाकि की तीन बेटियों की शादी में परेशानी होगी. उसने इसी वजह से उसकी हत्या कर दी. इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर दी. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके मुंह में कीटनाशक डाल दिया. गांव वालों ने भी इस कहानी पर भरोसा किया और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. मृतका के पिता को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
जानकारी दी जा रही है कि सबूत जुटाने के फोरेंसिक टीम के साथ-साथ पुलिस की टीम भेजी हुई हैं. पिता के ऊपर सबूतों से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया हैं.
यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से रामबन में त्रासदी, 3 की मौत; कई लापता