बिहारPosted at: मई 31, 2025 वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ़ मुस्लिमों में आक्रोश, मोतिहारी में निकाली गई रैली
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ मुश्लिम समाज के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मोतिहारीं में भी जा लगभग लाखों की संख्या में मुसलमानों का जत्था सड़क पर रैली निकाल कर वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया. पहले लोग ईदगाह में इकट्ठा हुए और उसके बाद वहां से बड़ी तादाद में हाथ में तख्तियां लिए लोग सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शहर के हवाई अड्डा पहुंचे और वक्फ के नए कानून के प्रति अपना विरोध जताया.
विशेष कर इस विरोध प्रदर्शन में राजद के नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया. इस रैली में शामिल राजद नेताओं व विधायकों ने कहा कि सरकार का यह फैसला मुस्लिम विरोधी है और इस फैसले के खिलाफ राजद का भी समर्थन है और जबतक यह कानून वापस नहीं लिया जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा.