न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र का लोकार्पण किया. बीजेपी के इस महत्वपूर्ण संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम में झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिस्वा शर्मा, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, झारखंड प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, रांची सांसद संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, बीजेपी के प्रत्याशी अनंत ओझा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.
गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन: विकास और सुरक्षा पर जोर
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में राज्य के विकास और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि "यह चुनाव केवल चुनाव जीतने का नहीं बल्कि झारखंड के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव हैं." उन्होंने बाबा बैद्यनाथ को प्रणाम करके अपने भाषण की शुरुआत की और राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही एकमात्र पार्टी है जो अपने वादों को पूरा करती हैं.
अमित शाह ने राज्य में सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि "हमें ऐसी सरकार चाहिए, ऐसी सुरक्षा चाहिए जहां परिंदे भी पर न मार सके." उन्होंने झारखंड के धरोहरों की रक्षा के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इस पत्र में देश की सीमाओं की सुरक्षा और राज्य के विकास के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने झारखंड में विकास की गति को तेज करने का वादा किया और कहा, "हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य के लोग सुरक्षित नहीं हैं." अमित शाह ने भाजपा की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार द्वारा दिए गए 84,000 करोड़ रुपये की तुलना में झारखंड को 10 सालों में 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपये का योगदान दिया हैं.
गृह मंत्री ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी जोर दिया, यह कहते हुए कि झारखंड महिला उत्पीड़न में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर माताओं और बहनों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया और अंकिता हत्याकांड के बारे में स्पष्टता मांगी, ताकि राज्य की जनता को शांति मिल सके.
अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "आपने 5 लाख रोजगार का वादा किया था. अब मैं 25 लाख नौकरियों का हिसाब मांगने आया हूं." उन्होंने राज्य में जनजाति गौरव दिवस मनाने और 150वीं जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव वर्ष मनाने का निर्णय लेने की भी जानकारी दी. राज्य में लगातार हो रहे पेपर लीक की घटनाओं को लेकर कहा, "आपके संरक्षण में इतने पेपर लीक हुए. झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी." शाह ने आरोप लगाया कि युवाओं से किया गया बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी अब तक पूरा नहीं किया गया हैं.
बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा, "झारखंड की जनता को यह समझना चाहिए कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली यह सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं. असम में भाजपा सरकार बनने के बाद से वहां घुसपैठ रुक गई हैं." उन्होंने आगे यह कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो 'गोगो दीदी योजना' के माध्यम से महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे और युवाओं को हर महीने 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही 5 लाख रोजगार सृजन करने, 2 लाख 87 हजार 500 पद पर भर्ती और हर साल एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया.
अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर भी तीखा प्रहार किया और कहा, "हेमंत सोरेन के सांसद के यहां से करोड़ों रुपये पकड़े गए. आलम के यहां से पैसे मिले. झारखंड सबसे समृद्ध राज्य है लेकिन यहां के नागरिक सबसे गरीब हैं. इसका कारण सिर्फ हेमंत सोरेन हैं." इसके अलावा शाह ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को झारखंड में लागू करने का भी आश्वासन दिया, जिसमें आदिवासियों को इससे बाहर रखने का प्रावधान होगा. उन्होंने अवैध घुसपैठ को रोकने, भूमि हड़पने वाले अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और विस्थापित लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करने का वादा किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान करते हुए गो तस्करी से मुक्ति, धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल, उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये का लोन और सहारा कोऑपरेटिव निवेशकों को धन वापसी का आश्वासन दिया. उन्होंने मोदी की "डबल इंजन सरकार" पर भरोसा जताने की अपील की.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय का संबोधन
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा है कि "समाज के सभी वर्गों के संरक्षण व विकाश के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध हैं. झारखंड बनने से पहले जिस तरीके से खून की होली खेली जा रही थी, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में झारखंड में फूल कल्याण खिलाने का काम किया गया हैं. महिला सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को रोजगार देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी रचना करेगी. मुझसे झारखंड आगे बढ़ सकेगा. झारखंड में रहने वाले सभी लोगो के हितों की रक्षा का संकल्प हैं. जो सपना झारखंड बनाते वक्त यहां के आदिवासियों ने देखा था उसे पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जाएगा. आज एकएक मतदाता के लिए घोषणा होगा." इतना कहकर उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का संबोधन
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि "जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, तब-तब विकास हुआ हैं. झारखंड को इस प्रकार इन लोगों ने लूटा है की झारखंड की मां बहने तक सुरक्षित नहीं हैं." आगे उन्होंने कहा कि "झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी चुकी हैं. हमने झारखंड को बनाया है और हम ही इसे सवांरेंगे भी. इस बार झारखंड की जनता ने यह मन बना लिया है कि झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी." बाबूलाल मरांडी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गर्व दिवस के रूप में मनाने का वादा किया है और नरेंद्र मोदी के आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने के फैसले और उनकी योजनओं को सराहना दी.