प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: भाकपा माले ने आज बरवाडीह में मनरेगा और अन्य योजनाओं में भारी लूट का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रेस्मा मिंज को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. माले नेताओं ने कहा कि सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, और प्रशासन लुटेरों को बचाने में लगा है. माले के जिला सचिव बिरजू राम, प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह और जिला कमिटी सदस्य कमलेश सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के रूप में मांग पत्र सौंपते हुए मनरेगा में हो रही लूट पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल ऑडिट टीम भी घोटालेबाजों को बचाने का काम कर रही है.
कागजों में ही फाइनल हो रही योजनाएं
माले नेताओं ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत चलाई जा रही योजनाओं में 80% काम सिर्फ कागजों पर ही पूरे दिखाए जा रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैचकी पंचायत के सरईडीह गांव में आम बागवानी योजना में पिंटू कुमार और महफूज अंसारी के नाम पर फर्जी भुगतान हुआ. लोकपाल ने लाखों रुपये की वापसी का आदेश दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उकामाड़ पंचायत के मुरुगांव में कालो देवी के कुएं के लिए ₹35,000 की निकासी फर्जी मस्टर रोल से कर ली गई, लेकिन जमीन पर एक इंच भी खुदाई नहीं हुई. बखोरी डेरा में स्कूल की चारदीवारी का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. "अबुआ आवास" योजना में भी बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है, पैसे देकर गैर-जरूरतमंदों को घर दिए जा रहे हैं, जबकि गरीबों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
भाकपा माले ने दी चेतावनी
भाकपा माले ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लूट पर रोक नहीं लगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो 15 मार्च के बाद हजारों जनता के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा. माले नेताओं ने इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.