न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों देश में महिला के साथ हो रही दरिंदगी और हैवानियत मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसे में धनबाद से एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं. जहां तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटांड़ में एक युवती के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप किया हैं. वे सभी आरोपी उसी गांव के थे. इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने तोपचांची थाना में मामला दर्ज करवाया. उनके मुताबिक, 3 अप्रैल की रात को पीड़िता शौचालय के लिए घर के पीछे गई थी. जिसके बाद गांव के चार लड़के अलताफ अंसारी, रफीक अंसारी, कमाल अंसारी के साथ रफीक अंसारी-2 उसे जबरन उठा कर ले गए और बारी-बारी से चारों ने उसका रेप किया. इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद उनलोगों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस बात की जानकारी किसी को दी तो ये अच्छा नहीं होगा.
जिसके बाद पीड़िता सहम से गई थी. लड़की ने तीन दिन तक बर्दाश्त किया. फिर उसने बहादुरी दिखाते हुए अपनी चचेरी भाभी को इस घटना की आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता और उसके पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. वहीं मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल जांच कराया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं.