Wednesday, May 28 2025 | Time 04:16 Hrs(IST)
राजनीति


एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार से पूछा सवाल

कहा- 350 करोड़ मंजूर लेकिन योजना गायब
एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार से पूछा सवाल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड के उच्च शिक्षा से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया. उन्होंने अक्टूबर 2023 में झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दो अहम टेंडरों, एकलव्य प्रशिक्षण योजना और मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की स्थिति पर सवाल खड़े किए. 

 

अजय साह ने बताया कि हेमंत सरकार ने वर्ष 2023 में इन दोनों योजनाओं की घोषणा की थी, जिनका उद्देश्य झारखंड के 35,000 छात्रों को लाभ पहुंचाना था. इन योजनाओं के तहत छात्रों के लिए यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक पीओ, मेडिकल, इंजीनियरिंग, एसएससी, होटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, रेलवे बोर्ड, आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा, छात्रों को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान भी था.

 

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों योजनाओं के लिए लगभग 350 करोड़ रुपए का बजट डेढ़ साल पहले ही स्वीकृत किया गया था. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि बिना किसी स्पष्ट कारण के इतनी महत्वपूर्ण योजना को रोककर झारखंड के हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकार में क्यों धकेला गया?

 

उन्होंने आशंका जताते हुए पूछा कि यदि इन योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत हो चुका था, तो क्या छात्रों के लिए निर्धारित फंड किसी अन्य योजना में डायवर्ट कर दिया गया? उन्होंने सरकार से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि क्या ये योजनाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं या आगामी बजट में इन्हें पुनः शुरू किया जाएगा?

 

उन्होंने कहा कि आमतौर पर छात्र हर वर्ष अप्रैल में नए सत्र के साथ कोचिंग शुरू करते हैं. यदि सरकार ने मार्च तक इन योजनाओं को लागू नहीं किया, तो फिर ये योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएंगी और धरातल पर कभी उतर नहीं पाएंगी. इससे हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा. यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो छात्रों का शैक्षिक भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को राजनीतिक खींचतान से दूर रखते हुए तुरंत लागू किया जाए. प्रेसवार्ता में मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक भी मौजूद थे.

 

अधिक खबरें
किसने कह दिया कि हम पंचर बनाते है, वतन पर कट जाए वो हम सर बनाते हैं: इमरान प्रतापगढ़ी
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 9:29 AM

भारतीय सेना के पराक्रम और सम्मान में रांची के इटकी थाना मैदान में " जय हिंद सभा " का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने सभा में देश भक्ति का ऐसा समा बांधा की उपस्थित भीड़ उनके सुर में सुर मिलाती नजर आई. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि ....मेरा मसकन, मेरी जन्नत को सलामत रखना, मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना.

BREAKING: मुख्यमंत्री की आज होने वाली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक स्थगित
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 2:33 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गयी है. बैठक में अवैध घुसपैठ, गंभीर आपराधिक घटनाओं सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी.

कल इटकी थाना मैदान में कांग्रेस की जय हिंद सभा, इमरान प्रतापगढ़ी सभा को करेंगे संबोधित
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 9:32 PM

कल शाम 4 बजे इटकी थाना मैदान में कांग्रेस की जय हिंद सभा का आयोजन किया जाएगा. सभा को कांग्रेस सांसद सह अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी संबोधित करेंगे. इस दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

BJP का तंज: सुप्रियो JMM के प्रवक्ता है या पाकिस्तान के?
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 8:03 PM

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की हालिया प्रेस वार्ता पर भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने झामुमो के बयान को राष्ट्र विरोधी बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लापरवाही का प्रतीक भी है.

सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कुवैत, उप प्रधानमंत्री शेरिदा ए एस अल-मौशरजी से की मुलाकात
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 7:55 PM

भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कुवैत के उप प्रधानमंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री शेरिदा अब्दुल्ला साद अल-मौशरजी से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने आतंकवाद के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता की पुष्टि की. बैठक के दौरान, संसद सदस्यों ने कुवैत के उप प्रधानमंत्री को आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की हालिया कार्रवाइयों से अवगत कराया.