Sunday, Jun 15 2025 | Time 02:24 Hrs(IST)
झारखंड


कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान का दौरा, शोध से हुई प्रभावित

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान का दौरा, शोध से हुई प्रभावित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में कृषि विभाग हाई एग्रीकल्चर वैल्यू प्रोडक्ट पर फोकस करेगा. इसका उद्देश्य उन्नत कृषि के साथ-साथ  किसानों की आय को बढ़ाना है.  इसके लिए विभाग कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) के शोध का अनुशरण करेगी. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को बेगलुरु में भारतीय बागवानी अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया. इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि के क्षेत्र में समय के साथ आए बदलाव और बदलते फसल की जानकारी ली. संस्थान के द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे शोध से भी मंत्री अवगत हुई. 

 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि संस्थान बागवानी के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. इसके साथ ही किसानों के उत्पाद के सही बाजार पर भी संस्थान अपना बेहतर नजरिया है. किसानों को बाजार से जोड़ना उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना आज सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि संस्थान की अच्छाइयों को राज्य के किसानों के हित में अपनाया जाएगा. झारखंड हमेशा से ही पारंपरिक खेती करने वाला राज्य रहा है, लेकिन अब आवश्यकता हाई एग्रीकल्चर वैल्यू प्रोडक्ट को अपनाने का, ताकि किसानों के जीवन में भी बड़ा बदलाव लाया जा सके. संस्थान के परिसर में मंत्री ने उन्नत कृषि के लिए अपनाई जा रही नई तकनीक, क्षेत्रीय शहद परीक्षण प्रयोगशाला, हाई एग्रीकल्चर वैल्यू प्रोडक्ट की खेती से संबंधित जानकारी ली. इस मौके पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता सचिव अब्बू बकर सिद्दीखी, विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी सहित दूसरे विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

 


 

 
अधिक खबरें
गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में किया शानदार प्रदर्शन, 720 में से 639 अंक प्राप्त कर बने झारखंड टॉपर
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 9:44 PM

झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है. हिमांशु ने 720 में से 639 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 134 हासिल की है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है.

रिम्स पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो, आत्महत्या की कोशिश करने वाले पंचायत सचिव सुखलाल महतो से की मुलाकात
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 7:27 PM

डुमरी विधानसभा के पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. घटना के बाद उन्हें तुरंत रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सुखलाल महतो ने आत्महत्या से पहले अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई. डुमरी विधायक जयराम महतो रिम्स पहुंचे और उन्होंने सुखलाल महतो की हालत का जायजा लिया.

खरसीदाग ओपी इलाके में हथियार के साथ एक नाबालिग और एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 7:09 PM

रांची के खरसीदाग ओपी इलाके में हथियार के साथ एक नाबालिग और एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास से 01 देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.

CM हेमंत सोरेन से सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ० सोनाझारिया मिंज ने की मुलाकात
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:26 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ० सोनाझारिया मिंज ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ सोनाझारिया मिंज को यूनेस्को की को-चेयर पर्सन नियुक्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि डॉ० सोनाझारिया मिंज यूनेस्को की सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए आदिवासी भाषा, संस्कृति, विरासत जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को मजबूती प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समस्त झारखंडवासी एवं विशेष तौर पर आदिवासी समुदाय की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं. यह राज्य के आदिवासी समुदायों के लिए बहुत गर्व की बात है कि आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य से आदिवासी समुदाय के मुद्दे, उनके आत्मनिर्णय के अधिकार एवं ज्ञान प्रणाली को वैश्विक मंच प्रदान होगा.

शहीद ASI सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, CM और राज्यपाल ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:15 PM

सीआरपीएफ के ASI सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन CRPF के 133 बटालियन के हेडक्वार्टर में किया गया. बता दें कि चाईबासा के जंगल में नक्सली अभियान के दौरान हुए आईडी ब्लास्ट में ASI सत्यवान कुमार सिंह घायल हुए थे. सत्यवान कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहनेवाले है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्य सचिव, डीजीपी, पुलिस और CRPF के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.