न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मांडर की विधायक सह राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्षेत्र की जनता को योजनाओं की सौगात दी है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को चान्हो प्रखंड में 4 आंगनबाड़ी केंद्र और एक PCC सड़क का शिलान्यास किया . चान्हो प्रखंड के नुन्हू , मसमानो, रकाडीह और ओपा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा . वहीं चान्हो चटवल में अखरा से लेकर सरहुल अम्बा तक PCC सड़क निर्माण की आधारशिला मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रखी . इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता की मौजूदगी रही . शिलान्यास के बाद ग्रामीण जनता को संबोधित करते मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विकास एक _ दो दिन या एक _ दो योजना की प्रक्रिया नहीं , ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है . इसमें जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है , चाहे वो विधायक _ सांसद _ मंत्री से लेकर पंचायत के प्रतिनिधि क्यों ना हो . मंत्री ने कहा कि आज उसी जिम्मेवारी का निर्वहन करने के लिए यहां आई हूं . गांव के लोगों से किए गए वायदे के अनुरूप आज आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास हो गया है . आंगनबाड़ी केंद्र का उद्देश्य बच्चों का पोषण , स्वास्थ्य , शिक्षा और सामाजिक विकास करना है . गांव के बच्चें पढ़ेंगे , तभी आगे बढ़ेंगे . इस सोच को गांव के हर एक परिवार को समझना होगा . बच्चों की शिक्षा में उनके परिजनों की भूमिका महत्वपूर्ण है . उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए तत्परता दिखानी होगी . कई बार ये देखा गया है कि गांव के बच्चें 8 वीं या 10 वीं की शिक्षा लेकर , कई कारणों से आगे की पढ़ाई छोड़ देते है . उच्च शिक्षा या सरकारी नौकरी तक वो नहीं पहुंचा पाते . इस सोच को बदलने की जरूरत है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गांव के युवाओं को मोबाइल फोन से तौबा और किताबों से दोस्ती करने की अपील की . उन्होंने कहा कि इसके लिए वो खुद किताब उपलब्ध कराने को तैयार है . लेकिन मोबाइल फोन पर आधी अधूरी जानकारी से युवा पीढ़ी को नुकसान उठाना पड़ रहा है . इस मौके पर चान्हो के चटवल में अखरा से लेकर सरहुल अम्बा तक PCC सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया गया . मंत्री ने कहा कि सड़क को हमेशा से भी विकास का पैमाना माना गया है . सड़के अच्छी होगी तभी सरकार की योजनाओं को भी रफ्तार दिया जा सकता है . ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने की वो हर संभव प्रयास करती है और आगे भी करती रहेंगी . इस मौके पर चान्हो के बीडीओ , सीडीपीओ, के अलावा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी , दिलीप सिंह , इरशाद खान , जुल्फ़ाम अंसारी , अजित सिंह , मुजिबुल्ला , शिव उरांव , महादेव उरांव , जीवन तिर्की , मंगलेश्वर उरांव , नरुवा उरांव , चरवा उरांव , अब्दुल्लाह , बसंत राम , दिनेश राम , होलिका देवी मौजूद थे .