Wednesday, Feb 19 2025 | Time 01:12 Hrs(IST)
झारखंड


दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रांची में प्रशासन सख्त, SDM के नेतृत्व में की गयी जांच

कई अनियमितताओं पर सवाल
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रांची में प्रशासन सख्त, SDM के नेतृत्व में की गयी जांच

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्कः दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद राजधानी समेत पूरे राज्य के कोचिंग सेंटर्स सरकार की नजर में हैं. गुरुवार को रांची जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी के कई कोचिंग सेंटर्स की जांच की. जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में गंभीर कमी पाई गई. लापरवाही का आलम ये है कि इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. विदित हो कि देश की राजधानी राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को रांची जिला प्रशासन के द्वारा भी दर्जन भर कोचिंग सेंटरों की जांच की गई, जिसमे कई तरह की लापरवाही पाई गई है.

 

कोचिंग सेंटर में सुरक्षित नहीं हैं छात्र

जिला प्रशासन की टीम ने जब सघन जांच अभियान चलाया तो पाया कि रांची में चल रहे दर्जनों कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों की जिंदगी सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह से दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में कोटिंग सेंटर चलाया जा रहा था और पानी भर जाने के कारण बच्चों की जान चली गयी उसी तरह रांची में भी सारे नियम कानूनों को ताक पर रख शिक्षा को केवल धंधे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कोचिंग सेंटर्स के संचालक अपने फायदे के लिए वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को खतरे में डाल रहे हैं. रांची जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी के लालपुर और कांटाटोली में औचक निरीक्षण अभियान चलाया. 

 

इन गड़बड़ियों पर हो सकती है कार्रवाई

जांच टीम ने कोचिंग सेंटरों में फायर फाइटिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्वास्थ सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन, वेंटिलेशन और पार्किंग की व्यवस्था में भारी अनियमितता पायी है. पूरे मामले की जांच के बाद जिला प्रशासन की टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी. कोचिंग सेंटर्स की जांच के बाद रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है और जो भी कोचिंग संस्थान नियमों के अनुकूल या पैरा मीटर पर खरे नहीं उतरते उनपर कार्रवाई की जाएगी. 

 

एसडीएम ने पकड़ी है कई गड़बड़ियां

एसडीएम उत्कर्ष के नेतृत्व में किए गए औचक निरीक्षण में कोचिंग सेंटरों में कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं. जांच में ज्यादातर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानको पर खरे नहीं उतरे हैं. किसी कोचिंग सेंटर में फायर सिस्टम का अभाव पाया गया, तो कई में बिजली उपकरण खस्ता हाल में मिले. वहीं, कुछ कोचिंग सेंटर तो बेसमेंट से संचालित किए जा रहे हैं. औचक निरीक्षण में जिन कोचिंग सेंटर्स में गड़बड़ी पाई गई हैं उनके खिलाफ टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर रांची डीसी को सौपेगी, जिसके बाद कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी.

 

क्या कहते हैं डीसी

रांची के कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई है.टीम में जिला प्रशासन के साथ नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम को भी शामिल किया गया है. जिला प्रशासन कटिबद्ध है कि राजधानी में किसी भी तरह के हादसा ना घटित हो. सभी कोचिंग संस्थानों को तय नियमों के अनुसार ही संचालन करना होगा क्योंकि स्टूडेंट्स के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

 


 

 
अधिक खबरें
बरवाडीह में मनाया गया ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल का 60वां स्थापना दिवस
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 9:22 PM

रेलवे बरवाडीह शाखा में ट्रेन मैनेजर का मातृ संगठन ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल का 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपसचिव राजू कुमार सिंह द्वारा मंडल सचिव की उपस्थिति में संगठन का झंडा फहराया एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यार्ड कंजेशन की वजह से इन ट्रेन के समय में परिवर्तन, देखें पूरी डिटेल्स
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 8:47 PM

यार्ड कंजेशन की वजह से ट्रेन संख्या 18624 हटिया - इस्लामपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/02/2025 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 19:10 बजे के स्थान पर 20:10 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

झारखंड के कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूजा सिंघल बनाई गई सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग की सचिव
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 8:33 PM

झारखंड सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दिया है. पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत आईएएस पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 7:49 AM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज पुष्कर महतो के नेतृत्व में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया.

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित होगा 4th South Asian Senior Athletics Championships
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 7:31 PM

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 3 से 5 मई, 2025 तक 4th South Asian Senior Athletics Championships का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव के शीर्ष एथलीट्स दमखम दिखाएंगे. दक्षिण एशिया के बेहतरीन एथलीट्स के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में रांची खेलप्रेमियों का जमावड़ा लगने वाला है.