न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी के बाद पति और पत्नी एक दूसरे के माता-पिता को अपने मां और पिता के समान मानते है. कहने को वह सास-ससुर होते है. लेकिन उन्हें मां-बाप का दर्जा दिया जाता है. एक हैरान कर देने वाली घटना बिहार से सामने आई है. यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में ससुराल पहुंचकर दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी. यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के गिंजास गांव है. दामाद ने यह घटना को गुरुवार 10 अप्रैल की सुबह को अंजाम दिया था. इस हत्या कि वजह रुपए नहीं दिए जाने की बताई जा रही है. मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी के रूप में हुई है. उनकी उम्र 60 वर्ष थी. उनके दामाद अजय सहनी ने धारदार हथियार से से उनके गर्दन में वार किया था. इस कारण उनकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दामाद मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि आरोपी दामाद अजय मुजफ्फरपुर शहर स्थित दादर का निवासी है. डोमन के पुत्र धर्मेंद्र सहनी ने अपने पिता के हत्या को लेकर केस दर्ज कराया है. इसमें उसने अपने बहनोई अजय को आरोपी बनाया है. मिली कानकारी के अनुसार दादर में एक झोपड़ीनुमा घर बनाकर अजय सहनी अपनी मां के साथ रहता है. उसने अपने ससुर को पुश्तैनी जमीन बेचकर पैसे दिए थे. ऐसे में उन पैसों को लेकर उसकी अपनी पत्नी और ससुर के साथ लगातार विवाद होते थे.
अजय की पत्नी दिल्ली में रहती है. गुरुवार 10 अप्रैल की सुबह बाइक से अजय गिंजास स्थित ससुराल पहुंचा था. ऐसे में अजय और डोमन के बीच बहस हो गई. इस दौरान अजय ने ससुर के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया लेकिन लोगों के पहुंचने से पहले अजय मौके से फरार हो गया. जैतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में डोमन सहनी को ले जाया गया. जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किए. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसकेएमसीएच में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.