Saturday, Sep 21 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
 logo img
  • पति बना जल्लाद! पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से किया वार
  • पुणे में सड़क धंसने से नगर निगम का ट्रक समाया गड्ढा में, ड्राइवर की बची जान
  • जेएसएससी परीक्षा आज से, 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट सेवा
  • जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
  • कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों की बस गिरी खाई में, 4 की मौत, 28 घायल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • 2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
  • Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
NEWS11 स्पेशल


पति का कत्ल कर वट सावित्री पूजा की खरीदारी करने बाजार निकली पत्नी

झगड़े के बाद पत्नी ने दाउली से मारकर की थी पति की हत्या
पति का कत्ल कर वट सावित्री पूजा की खरीदारी करने बाजार निकली पत्नी
न्यूज11 भारत

रांचीः वट सावित्री की पूजा स्त्री अपने पति की लंबी आयु की कामना करने के लिए करती हैं. वहीं, एक पत्नी ने अपने पति की लंबी आयु की कामना करने के बजाय उसकी हत्या कर दी जो कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया की कहानी से कम नहीं हैं. कत्ल की एक ऐसी खौफनाक दास्तां सुन के आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें, झारखंड की राजधानी रांची के रातू थानाक्षेत्र गोविंदपुर के इलाके में ऐसा ही एक वारदात सामने आया हैं.

 

रातू के थानाक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर में जमीन कारोबारी राजकुमार शाही अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ किराए के मकान में रहते थे. दोनों का लव मैरिज दस वर्ष का था. मंगलवार (16 मई) की दोपहर को राजकुमार शाही की लाश खून से लथपथ उनके कमरे में मच्छरदानी में लिपटी हुई मिली. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पत्नी ने बताया कि वह वट सावित्री पूजा की खरीददारी के लिए बाजार गई थी. वह अपने पति को बताकर गई थी. लौटी तो पति की लाश मिली. 

 

जांच पड़ताल करने पर पुलिस को बाहर से किसी व्यक्ति के आने का सुराग नहीं मिला. हत्या का जो समय बताया गया था. उसके हिसाब से पुलिस को यह समझते ज़रा भी देर नहीं लगी कि किसी करीबी ने वारदात को अंजाम दिया हैं. दरअसल, राजकुमार शाही की मौत उससे कई घंटों पहले हो चुकी थी. पुलिस ने शक में मृतक की पत्नी सोनी देवी को हिरासत में ले लिया. पहले तो उसने मनगढ़ंत कहानियां बनाई, पुलिस को गुमराह करने का बहुत कोशिश किया, लेकिन जब पुलिस के सख्ती पर टूट गई और फिर उसने कत्ल की ऐसी खौफनाक दास्तां सुनाई कि सब हैरान रह गए.

 

हत्यारोपी सोनी ने पुलिस को बताया कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. भले ही उनकी लव मैरिज हुई थी लेकिन शादी के बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था. वह पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आ चुकी थी. वारदात वाली रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ. पति ने पीटा तो सोनी ने पास में पड़ा दाउली उठाया और पति राजकुमार शाही पर हमला कर दिया. पति की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी ने रात को पति की शव को मच्छरदानी में लपेटा और पूरी रात वहीं रही. सुबह उठी और वट सावित्री पूजा के लिए सामान की खरीददारी करने बाजार गई. बाजार से लौटी तो दहाड़ें मारकर रोने लगी. लोग जमा हो गए. कहने लगी कि मैं बाजार गई थी और पीछे से किसी ने मेरे पति की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस को पत्नी की कहानी और उसके आंसू, दोनों पर शक हो गया था, फिर ऐसा खुलासा हुआ कि सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.





 

दंपत्ति ने किया था प्रेम विवाह

बता दें, पुलिस को छानबीन में पता चला हैं कि मृतक राजकुमार शाही ने 10 साल पहले सोनी देवी से प्रेम विवाह किया था. मूलरूप से मांडर प्रखंड अंतर्गत नारों का रहने वाला राजकुमार, पत्नी के साथ रातू के गोविंदपुर में किराए के मकान में रहता था. पुलिस को यह भी पता चला है कि राजकुमार को पैतृक संपत्ति के बंटवारे में जो जमीन मिली थी वह उसकी पत्नी ने अपने बेटे के नाम करवा लिया था. 
अधिक खबरें
खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 1:50 AM

झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी. ये काश के फूल हैं. काश के फूल का झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खास महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है.

पितृ पक्ष में पितरों के लिए करें ये विशेष कार्य, मिलेगा उनका आशीर्वाद
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 11:08 AM

17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. यह अवधि हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिसमें पूर्वजों की श्रद्धा और पूजन का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों के प्रति आदर-भाव प्रकट किया जाता है, और उन्हें आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष पूजा की जाती है.

Karma Puja 2024: प्रकृति पर्व करमा पूजा आज, जानें क्यों मनाया जाता है करमा पूजा
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 12:16 PM

झारखंड के प्रमुख पर्वों में से एक करम पर्व और पूजा आज राज्यभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. चारों और करम के गीतों की गूंज है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. यह पर्व झारखंडवासियों का प्रचीन और पारंपरिक त्यौहार है.

अनंत चतुर्दशी: महत्व और व्रत के लाभ
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 10:38 AM

अनंत चतुर्दशी, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. यह विशेष रूप से श्रीहरि विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि की पूजा और अनंत सूत्र बांधने से व्यक्ति को 14 वर्षों तक अनंत सुख और फल प्राप्त होते हैं.

क्या आप भी खाते है व्रत में साबूदाना? तो जाने कैसे होता है बनकर तैयार
सितम्बर 11, 2024 | 11 Sep 2024 | 11:54 AM

साबूदाना, जो कि हिंदू त्योहारों और उपवास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उसका निर्माण एक दिलचस्प और जटिल प्रक्रिया से गुजरता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर साबूदाना बनाने की प्रक्रिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को इस खास खाद्य पदार्थ की तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया है.