रांची: अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम ऑफ इंडियन (एएफएमआई) ओरिजिन यूएसए एंड कनाडा का 30वां अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मान सम्मेलन वेबिनार के माध्यम से होगा. जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2021 में हाईएस्ट मार्क्स हासिल किया है या उन्हें 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वैसे मुस्लिम स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस समारोह में गोल्ड (स्वर्ण), सिल्वर (रजत) और ब्रॉन्ज़ (कांस्य) पदक के साथ साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस संबंध में एएफएमआई के झारखंड कोऑर्डिनेटर तनवीर अहमद ने बताया कि पिछले साल AFMI का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम कोविड के कारण नहीं हो पाया था. जिन लोगो को पिछले साल सेलेक्ट किया गया है. उनका मेडल और सर्टिफिकेट जल्द ही मिल जाएगा.
भारत के हर राज्य से 3-3 टॉपर होते हैं सलेक्ट
भारत के हर राज्य से 10th और 12th बोर्ड के 3 - 3 टॉपर को मेरिट के आधार पर सेलेक्ट किया जाता है. जिन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है. इस साल होने वाले सम्मान समारोह के लिए स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट, एडमिट कार्ड और पूरे एड्रेस के साथ एक फोटो
[email protected] पर मेल करना होगा.
स्टेट लेवल एजुकेशनल कन्वेंशन की घोषणा जल्द
फ्रेंड्स ऑफ सोसाइटी रांची और AFMI के माध्यम से रांची में होने वाले स्टेट लेवल एजुकेशनल कन्वेंशन की घोषणा जल्द होगी. इस संबंध में को-आर्डिनेटर ने बताया कि आने आने वाले दिनों में कोविड के हालात को देखते हुए कन्वेंशन किया जाएगा.