न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड हाईकोर्ट द्वारा एक वकील के खिलाफ एक्शन की प्रक्रिया से नाराज सभी अधिवक्ता आज (16 मई) गुरूवार को अपने कार्यों पर वापस लौट गए है. बता दें, जिस वकील के खिलाफ कोर्ट ने एक्शन लिया था उसे डबल बेंच ने राहत दी है जिसके बाद आज हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया है अधिवक्ता पहले की तरह ही न्यायालय में उपस्थित होंगे. इसकी जानकारी देते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार बताया कि झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार और महासचिव नविन कुमार ने संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी करते हुए बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी कोर्ट के अधिवक्ताओं को दे दी गई है.
12 जून तक के लिए कोर्ट ने वकील को किया था बर्खास्त
बता दें, बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा एक वकील के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया के बाद हाईकोर्ट के वकील आक्रोशित हो गए थे. जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट के एक जज ने याचिका की त्रुटि दूर नहीं किए जाने पर 12 जून तक के लिए वकील को डिबार (बर्खास्त) कर दिया है. वहीं एक वकील के खिलाफ हाईकोर्ट के इस एक्शन के बाद एडवोकेट एसोसिएशन ने बैठक आयोजित कार हाईकोर्ट के किसी भी कार्यवाही में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था.