न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता पर हमला किया गया है. गोपाल कृष्ण नामक अधिवक्ता को छुरा से मारा गया. हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अधिवक्ता को घायल अवस्था में रिम्स ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. घटना के पीछे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुए वकील की हत्या मामले में घटनास्थल पर सिटी एसपी सहित कोतवाली डीएसपी और कई थानेदार पहुंचे है. अधिवक्ता की हत्या को लेकर सिविल कोर्ट के वकीलों में काफी आक्रोश है. सभी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
अधिवक्ता गोपी कृष्णा की हत्या मामला जांच के लिए सिटी एसपी रेस
घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आसपास की है. मृतक अधिवक्ता सिविल कोर्ट में काम करते थे. स्थानीय लोगों से पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है. वहीं, मामले की जांच के लिए सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी मौजूद है. घटना के बाद से अपराधी फरार चल रहे है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.
सिविल कोर्ट में काम-काज ठप्प
इधर हत्या के बाद वकील अक्रोशित है. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू की हत्या के बाद सिविल कोर्ट में काम-काज ठप्प है. वकील की हत्या से जिले के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. अपने गुस्से का इजहार करते हुए रांची सिविल कोर्ट के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने रांची जिला बार एसोसिएशन से सिविल कोर्ट परिसर में मौन जुलूस निकाला और सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह की.