न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिला में चौकीदार के 104 रिक्त पदों के विरुद्ध चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 18 अगस्त को होना है. जिला प्रशासन इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चौकीदार बहाली परीक्षा की जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि चौकीदार बहाली परीक्षा के लिए जिले में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे उर्सलाईन कॉन्वेन्ट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली, सिमडेगा. संत मेरीज उच्च विद्यालय सामटोली, सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज सामटोली, सिमडेगा. संत अन्ना बालक उच्च विद्यालय, सामटोली सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा. और एस०एस० +2 (बालक) उच्च विद्यालय, सिमडेगा शामिल हैं. उन्होंने बताया की सिमडेगा जिला की वेब साइड
www.simdega.nic.in पर सभी 3005 अभियार्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है. जिसे परीक्षा से पूर्व अभियार्थी डाउनलोड कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन दिनांक 20.08.2024 से 22.08.2024 तक सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के सभागार में किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यर्थी स्वयं निम्नलिखित प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे.
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के पश्चात् दिनांक 27.08.2024 से 28.08.2024 तक की अवधि में चौकीदार नियुक्ति से संबंधित शारीरिक माप एवं शारीरिक जाँच की परीक्षा पुलिस लाईन सिमडेगा में आयोजित की जायेगी. जिसमें 20.08.2024 को क्रमांक संख्या 0001 से 1000 तक, दिनांक 21.08.2024 को क्रमांक 1001 से 2000 तक तथा दिनांक 22.08.2024 को क्रमांक 2001 से 3005 तक जांच की जाएगी. अभ्यर्थी को मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र की मूल प्रति.मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र की मूल प्रति. नियोजन हेतु स्थानीय निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाईन बना हुआ मूल प्रति. जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाईन बना हुआ मूल प्रति. दो पासपोर्ट फोटो के साथ सत्यापन के दिन परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एक फाईल फोल्डर में अनिवार्य रूप से जमा करेंगे. अभ्यर्थी अपने वीट संख्या का उल्लेख परीक्षा के दिन ओएमआर शीट में करना सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि या प्रवेश पत्र डाउनलोड न होना / नाम / जन्म तिथि त्रुटि की स्थिति में जिला सामान्य शाखा सिमडेगा को लिखित सूचना दिनांक- 14.08.2024 तक देना अनिवार्य है.
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र सिमडेगा जिला के वेबसाइट
www.simdega.nic.in पर से डाउनलोड करें. अभियार्थी अपना नाम, पिता का नाम तथा परीक्षा के लिए अपनी भाषा के आधार पर मोबाइल से भी डाउनलोड कर देख सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9.30 बजे पूर्वाह्न पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद प्रवेश नहीं दी जायेगी. बताया गया कि अभियार्थी नागपुरी, मुंडारी, कुडुख एवं खड़िया के उम्मीदवार हैं.