Saturday, May 10 2025 | Time 07:51 Hrs(IST)
  • भूकंप के झटकों से फिर कांपा पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर 4 0 मापी गई तीव्रता
  • Jharkhand Weather Update: कहीं हीट स्ट्रोक तो कहीं बारिश लोगों को कंफ्यूज कर रहा मौसम, जानें आज का वेदर अपडेट
झारखंड


छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीन निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन केन्द्रों में हुई छापेमारी, किया गया शो-कॉज

छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीन निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन केन्द्रों में हुई छापेमारी, किया गया शो-कॉज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में निर्धारित मानकों के विरुद्ध संचालित तीन निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रशासन की बड़ी का कार्रवाई हुई है. उपायुक्त-सह-पीसी एंड पीएनडीटी के अध्यक्ष शशि रंजन के निदेश पर छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले स्वास्थ्य संस्थानों में छापेमारी की गई. छतरपुर के सरईडीह रोड में संचालित तीन संस्थान वर्मा हॉस्पीटल, मॉ ललिता हॉस्पीटल एवं खुशी अल्ट्रासाउण्ड में छापेमारी में कई तथ्य उजागर हुए हैं. तीनों संस्थानों के संचालकों के विरूद्ध उपाधीक्षक-सह-छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा शो-कॉज किया गया है. इन्हें 48 घंटे के अंदर विस्तृत स्पष्टीकरण समर्पित करने का निदेश दिया गया है. स्पष्टीकरण असंतोजनक/अप्राप्त रहने की स्थिति में कठोर कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदित किया जायेगा.

 

छापेमारी-सह-औचक निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार सहित छतरपुर के अंचल अधिकारी एवं उपाधीक्षक-सह- छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल रहे. उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी. उपायुक्त ने  कहा कि पलामू वासियों को समयबद्धता के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के दिशा में प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं की जाये.  जिले में बिना निबंधन एवं निबंधन वैद्यता समाप्त पाये जाने वाले हॉस्पीटल एवं अन्य संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

 

बिना वैध दस्तावेज तथा रजिस्टर्ड डॉक्टर के संचालित हो रहा था वर्मा हॉस्पीटल

वर्मा हॉस्पीटल के छापेमारी-सह- औचक निरीक्षण में कई त्रुटियां पाई गई. अस्पताल का निबंधन वैद्यता समाप्त पाई गयी. वहीं अयोग्य व्यक्ति के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा था. बीडीएस डॉ0 सुनिल वर्मा(दांत के डॉक्टर) के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा था. वहीं ऑपरेशन के पूर्व मरीजों से लिए जाने वाले घोषणा पत्र तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संधारण लगभग न के बराबर किया जा रहा था. इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं पाये गये. जांच से स्पष्ट हुआ कि अस्पताल का संचालन बिना वैध दस्तावेज तथा रजिस्टर्ड डॉक्टर के किया जा रहा है. साथ ही बिना योग्य डॉक्टर के मरीजों का ऑपरेशन करते हुए आवश्यक दस्तावेजों का संधारण भी नहीं किया जा रहा है.

 

मॉ ललिता हॉस्पीटल में नहीं मिले अल्ट्रासाउण्ड से संबधित चिकित्सक

पदाधिकारियों द्वारा मॉ ललिता हॉस्पीटल के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल का निबंधन वैद्यता समाप्त पाई गयी. साथ ही भर्ती मरीजों से संबंधित दस्तावेजों का संधारण सही ढंग से नहीं किया जा रहा था. वहीं पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउण्ड किये जाने वाले लाभार्थियों के दस्तावेजों का संधारण सही ढंग से नहीं किया गया था. अल्ट्रासाउण्ड से संबंधित चिकित्सक भी मौके पर उपलब्ध नहीं पाये गये. निरीक्षण के दौरान पाये गये उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि अस्पताल का संचालन बिना वैध दस्तावेज का करते हुए आवश्यक दस्तावेजों का संधारण भी नहीं किया जा रहा है.

 

जांच केन्द्र बंद कर गायब हो गये कर्मी

छतरपुर के सरईडीह रोड में ही स्थित खुशी अल्ट्रासा,उण्ड के औचक निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों को दूर से आते देख जांच केन्द्र के कर्मीगण जल्दबाजी में केन्द्र बंद कर गायब हो गए. साथ ही दूरभाष पर वापस आने के लिए कहने के बावजूद भी वापस नहीं आए. निरीक्षण के क्रम में ऐसी जानकारी मिली है कि अल्ट्रासाउण्ड जांच केन्द्र का न तो निबंधन है और न ही अहर्ता प्राप्त चिकित्सक द्वारा जांच की जाती है.

 


 

 
अधिक खबरें
800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में कोलकाता से ED ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया रांची
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 9:23 AM

800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में ईडी ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ईडी के द्वारा तीनों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में अमित गुप्ता, शिव देवड़ा व मोहित देवड़ा शामिल है. इन सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया है. तीनों आरोपियों को ED रांची एयरपोर्ट से लेकर दफ्तर के लिए निकल गई है. बता दें कि गुरुवार 8 मई को इस मामले में एक आरोपी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब तक ED ने कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंता का हुआ प्रमोशन, बने अधीक्षण अभियंता
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:47 PM

झारखंड पथ निर्माण विभाग के कुल 15 कार्यपालक अभियंता को अधीक्षण अभियंता में परोमोते किया गया है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

झारखंड में सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जारी किया पॉलिसी
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:31 PM

झारखंड में नई बालू नीति यानी झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू कर दिया है. इसे लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग ने पॉलिसी जारी की है. दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब बालू का कारोबार निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. कैबिनेट ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत बालू घाटों के लिए जिलों में टेंडर होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन अब बालू घाटों की नीलामी करेगी.

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:22 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर कोर्ट से गुहार लगाईं है. दोनों ने बेटी के नामांकन के लिए अमेरिका जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों की याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ED ने जवाब दाखिल करने को लेकर समय मांगा है. दोनों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी. 8 मई को दोनों ने याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी थी.

खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 5:18 PM

झारखंड हाईकोर्ट से ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल खूंटी के मसनों में उनकी पैतृक संपत्ति स्थित है. ऐसे में फर्जी तरीके से भू माफिया से शंकर के दूर के सगे संबंधी मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.