न्यूज11 भारत / दीपक
रांचीः झारखंड में मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी केके खंडेलवाल इस महीने की 31 तारीख को सेवानिवृत हो जायेंगे. इससे मुख्य सचिव रैंक के एक अधिकारी का पद रिक्त हो जाएगा. फिलहाल मुख्य सचिव रैंक पर सुखदेव सिंह, अरुण कुमार सिंह, केके खंडेलवाल और एल खियांग्ते एपेक्स स्केल 17 रैंक पर हैं. केके खंडेलवाल फिलहाल उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में हैं. इनका अंतिम कार्य दिवस 31 जुलाई 2022 है. एपेक्स स्केल-17 के पदाधिकारी एनएन सिन्हा और इंदू शेखर चतुर्वेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. एनएन सिन्हा ग्रामीण विकास सचिव हैं, जबकि इंदू शेखर चतुर्वेदी गैर पंरपरागत ऊर्जा विभाग के सचिव हैं. इंदू शेखर चतुर्वेदी 31 अक्तूबर 2022 को सेवानिवृत होंगे. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह फिलहाल छुट्टी पर हैं, उनकी जगह अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने राज्यवासियों को दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं
सीएस रैंक के चार अधिकारी
झारखंड में इस रैंक के अधिकारी सुखदेव सिंह मुख्य सचिव हैं. अपर मुख्य सचिव के रूप में अरुण कुमार सिंह, केके खंडेलवाल और एल ख्यांग्ते हैं. अरुण कुमार सिंह विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देख रहे हैं. वहीं एल ख्यांग्ते राजस्व एवं भूमि सुधार सचिव तथा वन विभाग के प्रभार में हैं.
एपेक्स स्तर के अधिकारियों को देना होगा प्रमोशन
केके खंडेलवाल के सेवानिवृत होने के बाद सरकार को वरीय अधिकारियों को एपेक्स स्केल-17 के पद पर प्रमोशन देना होगा. इसमें आलोक गोयल, एपी सिंह, अविनाश कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह और राजीव अरुण एक्का जैसे आईएएस अधिकारी के नाम शामिल है. वैसे भी एपेक्स-17 स्केल पर अलका तिवारी, मुखमीत सिंह भाटिया और एसकेजी रहाटे भी हैं. ये तीनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसलिए इनका झारखंड आने की संभावनाएं कम हैं. इसलिए झारखंड में पदस्थापित वरीय अधिकारियों को ही सरकार को प्रमोशन देना होगा. जिसमें झारखंड भवन में पदस्थापित आलोक गोयल, राजस्व पर्षद में पदस्थापित एपी सिंह, राज्य के ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड अलर्ट: राज्य के मुकाबले रांची में संक्रमण 14 गुणा तेज