झारखंडPosted at: मई 20, 2025 विनय चौबे के बाद अब उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से ACB की टीम ने शुरू की पूछताछ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से भी एसीबी ने पूछताछ शुरू कर दी है. इसके पहले ACB ने तत्कालीन सचिव विनय चौबे को उनके घर से अपने दफ्तर लाकर पूछताछ शुरू की थी. उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को ACB ने विनय चौबे से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद अपने कार्यालय बुलाया. कार्यालय पहुंचने के बाद ACB के अधिकारी गजेंद्र सिंह के भी पूछताछ कर रहे है. यह बात बताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट के सहारे हुए झारखंड में घोटाले में विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.