संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रयास सफल रहा है. कुछ दिन पूर्व ही रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए हम पार्टी के पदाधिकारियों ने आदिम जनजातियों के समस्याओं को नजदीक से देखा था. उनके गांव में सड़क की समस्या, पेयजल की कमी सहित सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक कागजात भी उपलब्ध नहीं है.
सारी समस्याओं को देखकर लौटने के बाद हम पार्टी की पलामू इकाई ने जिले के उपायुक्त समीरा एस से मुलाकात कर रामगढ़ प्रखंड के आदिम जनजाति बाहुल्य गांवों में कैंप का आयोजन कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अनुरोध किया था. उपायुक्त ने हम पार्टी के अनुरोध पर तत्काल पहल करते हुए आदम जनजातियों के लिए उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. आगामी 4 अगस्त से नावाडीह से उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए हम पार्टी जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने कहा कि उपायुक्त के इस पहल से प्रखंड के आदिम जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में सहूलियत होगी. पार्टी के अनुरोध को स्वीकार कर जनहित में निर्णय लेने के लिए आभार.
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से जनता का प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति विश्वास बढ़ता है. जनता ऐसे अधिकारियों को सदैव याद रखती है.