अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
सिल्ली/डेस्कः रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बालू से लदे तेज रफ्तार टर्बो ने एक युवक को कुचल दिया. मृतक की पहचान अशोक बड़ाईक के रूप में हुई है, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह हादसा बंसिया गांव के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टर्बो तेज रफ्तार में था और अचानक अशोक बड़ाईक को कुचलते हुए आगे निकल गया. हादसे के बाद चालक टर्बो सहित मौके से फरार हो गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे महीलंग इलाके में पकड़ लिया.
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक के घर और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन, जिला पुलिस, परिवहन विभाग और खनन कार्यालय पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि जिले में बालू का अवैध कारोबार जानलेवा बनता जा रहा है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं.
अब सवाल यह है कि सरकार और प्रशासन की नींद आखिर कब टूटेगी?