Saturday, Jul 12 2025 | Time 19:31 Hrs(IST)
  • मानव तस्करी का पर्दाफाश, तीन तस्कर गिरफ्तार, नौ युवतियों को किया गया रेस्क्यू
  • मानव तस्करी का पर्दाफाश, तीन तस्कर गिरफ्तार, नौ युवतियों को किया गया रेस्क्यू
  • आयकर विभाग द्वारा रांची में आयोजित “टैक्सपेयर्स हब” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत
  • आयकर विभाग द्वारा रांची में आयोजित “टैक्सपेयर्स हब” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत
  • मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न, मंत्री संजय यादव दी जानकारी
  • मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न, मंत्री संजय यादव दी जानकारी
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
  • अजब गजब: झारखंड में 802 बोतल शराब गटक गए चूहे, ढक्कन कुतर और पुंछ से चाट गए !
  • अजब गजब: झारखंड में 802 बोतल शराब गटक गए चूहे, ढक्कन कुतर और पुंछ से चाट गए !
  • रांची के IAS क्लब में चोरी की घटना का खुलासा, चार चोर और एक कबाड़ी वाला गिरफ्तार
  • रांची के IAS क्लब में चोरी की घटना का खुलासा, चार चोर और एक कबाड़ी वाला गिरफ्तार
  • चान्हो प्रखंड कार्यालय परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 280 छात्र सम्मानित
  • चान्हो प्रखंड कार्यालय परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 280 छात्र सम्मानित
  • BAU द्वारा कांके के चामगुरू गांव में राष्ट्रीय बकरी दिवस का आयोजन, 71 किसानों की कुल 593 बकरियों का हुआ टीकाकरण
NEWS11 स्पेशल


प्यार की खातिर साइकिल चलाकर भारत से स्वीडन पहुंचा शख्स, पढ़ें शानदार रियल लव स्टोरी

पत्नी से मिलने साइकल से ही स्वीडन निकल पड़े डॉ. प्रद्ययुम कुमार महानन्दिया
प्यार की खातिर साइकिल चलाकर भारत से स्वीडन पहुंचा शख्स, पढ़ें शानदार रियल लव स्टोरी
न्यूज11 भारत

रांची: प्यार वाकई में कमाल की चीज़ है. कहते है ना प्यार इंसान से कुछ भी करा सकती है. आज आप लोगों के लिए हम लेकर आए हैं एक रियल लव स्टोरी. जिसमें प्रेमी अपने प्यार के लिए साइकल से स्वीडन तक का सफर तय कर लिया. यकीनन यह बहुत कमाल की और दिलचस्प कहानी है. इस लव स्टोरी में मुख्य किरदार एक साइकल है जिसकी वजह से यह लव स्टोरी मुकम्मल हो पायी. तो कहानी शुरू होती है उड़ीसा के एक ऐसे शख्स से जो उड़ीसा के बुनकर दलित परिवार से संबंध रखते थे.  प्रद्ययुम कुमार महानन्दिया का जन्म 1949 में अंगुल जिले के अठमालिक उप-मंडल के कंधापाड़ा गांव में हुआ था.

 

बचपन से उनको कला से बहुत लगाव था और वह कला में पढ़ाई करना चाहते थे. मगर पैसों की तंगी उनके रास्ते में कांटा बन गई जिसके चलते उनका एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन होने के बावजूद वह एडमिशन नहीं ले पा रहे थे. मगर वो कहते हैं ना कि “अगर किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है.” उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी काबिलियत को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने उनकी मदद की और 1971 में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स में उन्हें पढ़ाई का मौका मिला ही गया. वे अपना खर्च निकलने के लिए अक्सर वो शाम को दिल्ली के कनॉट प्लेस पर कुछ लोगों के पोर्ट्रेट बनाया करते थे जिससे उन्हें अपने खर्चे के लिए पैसे मिल जाया करते थे.




शॉर्लेट के साथ बढ़ती प्रेम कहानी

डॉ.  प्रद्ययुमकुमार महानंदिया एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ उन्होंने खुद को एक सच्चा प्रेमी भी साबित किया है. यह किस्सा साल 1975 का है. 1975 में उनकी मुलाकात शार्लोट वॉन शेडविन से हुई थी. प्रद्ययुम जब शेडविन की तस्वीर बना रहे थे तब दोनों को एक दूसरे को प्यार हो गया. एक को उसकी सुंदरता पसंद आई तो दूसरे को उसकी सादगी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे. शॉर्लेट और  प्रद्ययुमने ने शादी करने का फैसला किया. प्रद्ययुमने शार्लोट को अपने घर वालों से मुलाकात कराई और फिर शादी की. जैसे ही शेडविन को वापस अपने देश लौटने का समय नजदीक आया उसने अपने पति को भी साथ चलने के लिए कहा.  प्रद्ययुमको पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी. उसने उससे जल्द मिलने का वादा किया. करीब डेढ़ साल तक दोनों पत्रों के जरिए संपर्क में रहते थे.




शॉर्लेट से मिलने साइकल से ही स्वीडन निकल पड़े

आखिरकार, डेढ़ साल बाद 1977 में, उसने शेडविन से मिलने स्वीडन जाने का फैसला कर लिया लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह हवाई जहाज का टिकट ले पाते. ऐसे में उन्होंने अपना सब सामान बेच दिया जिससे उन्हें उसके 1200 रूपये मिले. फिर एक नए मोड़ की शुरुआत होती है. उन्होंने उन 1200 रूपये में से 80 रूपये से एक पुरानी साइकिल खरीदी और अपने 6000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबे सफर पर बिना कुछ सोचे-समझे इतना लंबा सफर साइकिल से तय करने वाले थे. उनके पास सिर्फ स्लीपिंग बैग था. 

अपने इस प्यार से मिलने के रास्ते पर उन्हें बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रास्ते में कभी- कभी साइकिल खराब हो जाती थी तो कभी कई दिनों तक बिना भोजन के रहना पड़ता था. वे इसी बीच स्केच बनाते जिसके बदले उन्हे खाना और किसी और के घर में रूक जाते थे. कभी- कभी कई रातें खुले आसमान में बाहर सोना पड़ता था. वह ईरान, तुर्की, अफगानिस्तान, बुल्गारिया जर्मनी, ऑस्ट्रिया जैसे देशों से गुजरते हुए पांच महीने के लंबे सफर के बाद आखिरकार स्वीडन की सीमा पर पहुंच गए. 

 

जानिए, क्या हुआ स्वीडन पहुंचने के बाद 

इमीग्रेशन वीजा ना होने से उनको वहीं पर रोक दिया जाता है. अपनी शादी का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद भी स्वीडिश अधिकारियों ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. अधिकारियों भी सोच में पड़ गए कि यकीन नहीं हो रहा था साइकिल के जरिये कोई व्यक्ति भारत से स्वीडन तक कैसे पहुंच सकता है? वह अपनी और शॉर्लेट शादी की कुछ तस्वीरें देखने के बाद अधिकारियों ने शॉर्लेट से संपर्क किया और कन्फर्मेशन के बाद ही प्रद्ययुम को सीमा में दाखिल होने की इजाज़त दी. शॉर्लेट अपने पति के पहुंचने की बात सुनकर शॉर्लेट खुद प्रद्ययुम को लेने आईं. बता दें, स्वीडन पहुंचने से पहले प्रद्ययुमको इस बात का ज़रा सा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी शादी स्वीडन की एक रॉयल परिवार की अमीर लड़की से हुई हैं.

 

शॉर्लेट का सच जानने के बाद प्रद्ययुम के मन में कई सवाल आने लगे लेकिन पत्नी से मुलाकात के बाद सबकुछ समाप्त हो गया. साल 1989 में दोनों ने स्वीडिश कानून के हिसाब से दोबारा शादी की. हालांकि, प्रद्ययुम के लिए वहां सब कुछ नया था लेकिन उनकी पत्नी ने इसे समझने और वहां की लाइफ स्टाइल में ढलने की पूरी मदद की.

 


 

साइकल के बिना ये लव स्टोरी भी अधूरी रह जाती

बता दें, उन्होंने 22 जनवरी 1977 को अपनी यात्रा शुरू की और वह प्रतिदिन लगभग 70 किमी साइकिल चलाते थे. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में प्रद्ययुम ने बताया था कि 'मेरी कला मेरे काम आई. मैंने लोगों की तस्वीरें बनाईं और उन्होंने मुझे कुछ पैसे दिए. किसी ने खाना तो रहने के लिए जगह दिया'. बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, मुझे यूरोपी संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी यह मेरे लिए बिल्कुल नया था, लेकिन शेडविन ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मेरे मन में अभी भी उसके लिए वही प्यार है जो 1975 में था. 

 

उन दोनों की शादी के 40 साल से भी अधिक समय हो गया है और इनके दो बच्चे भी हैं. प्रद्ययुम स्वीडन के नागरिक हैं और वहां स्वीडिश सरकार के कला और सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार के रूप में काम करते हैं. दुनिया भर में आज भी उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगती रहती है. साथ ही प्रतिष्ठित यूनिसेफ ग्रीटिंग कार्ड में भी उनकी पेंटिंग को जगह मिल चुकी है. आपको बता दें, उनकी यह कहानी इतनी दिलचस्प है कि इसपर किताब पहले ही लिखी जा चुकी है. इस कहानी की रियल हीरो एक पुरानी साइकल है. यदि उसका साथ नहीं होता तो यह लव स्टोरी भी शायद अधूरी ही रह गई होती. 
अधिक खबरें
झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.