न्यूज11 भारत
देवघर/डेस्कः- चितरा थाना क्षेत्र के बरमशोली गांव निवासी झामुमो के युवा नेता मुन्ना कुमार (45) के आकस्मिक निधन के बाद रविवार को नारंगीमोड़ स्थित अजय नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसी दौरान वहां उपस्थित लोगों ने एक चमत्कारी दृश्य देखा, जिसने सभी को भावुक और आश्चर्यचकित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंतिम संस्कार की तैयारी के समय अचानक एक हनुमान लंगूर घाट पर पहुंचा और मुन्ना कुमार के शव के पास आकर उसके ऊपर रखा कपड़ा धीरे से हटाया. इसके बाद वह लंगूर शव के मुख को देर तक देखता और चूमता रहा. यह दृश्य देख वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लंगूर अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया के दौरान घाट पर ही शांत बैठा रहा और जैसे ही चिता को अग्नि दी गई, वह कुछ देर बाद शांत भाव से वहां से चला गया. लोगों ने इस घटना को एक दिव्य संकेत मानते हुए मुन्ना कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
गांव में मुन्ना कुमार के निधन से शोक की लहर है. वे मिलनसार, सक्रिय और युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता थे. इस घटना ने उनके अंतिम दर्शन को भावनात्मक और अविस्मरणीय बना दिया