न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के उमेडंडा रामनवमी मेला में शामील श्रधालुओं की सुरक्षा को लेकर शनिवार 3 बजे महीला वोलेंटियर, प्रखंड के जनप्रतिनिधि, महावीर मंडल के सदस्य और थाना प्रभारी की बैठक किया गया. बैठक में आस पास के पंचायत से उपस्थित महिलाओं ने अपना योगदान वोलेंटियर के रूप में महिला पुलिस कर्मियों के साथ रहकर मेला को सफल बनायेंगे. इस दौरान थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में असमाजिक व सरारती तत्वो को पकड़े जाने पर नहीं छोड़ना है. नशेड़ीयों की जांच माधक यंत्र से किया जायेगा. पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई. मौके पर महावीर मंडल उमेडंडा के अध्यक्ष मोहन जयसवाल, जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रमुख सत नारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, सनोज यादव, रतन सिंह, सुनील साहू, सुदामा नायक, तपेश्वर मिश्रा, रोहित उरांव, अरूण यादव,पार्वती देवी, काजल किरण सहित अन्य उपस्थित थे.