सुरेंद्र प्रसाद/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: जैनामोड़ के टांड़ मोहनपुर स्थित सिंह टिंबर के गोदाम में देर रात अचानक लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों से 25 टैंकर से अधिक पानी का उपयोग किया जा चुका है, लेकिन आग की लपटें अब भी तेज हैं. इस आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टिंबर गोदाम का लोहे का पूरा स्ट्रक्चर गिर चुका है, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग लगने से करीब करोड़ों का नुकसान हुआ है.
रात 12 बजे उठी आग की लपटें
बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे गोदाम में आग लगी, जिसके बाद इसकी लपटें तेजी से उठने लगीं. गोदाम के पास रहने वाले लोगों ने टिंबर मालिक को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा. लेकिन खबर लिखे जाने तक 12 घंटे से अधिक हो चुके थे और आग अब भी धधक रही थी.
दमकल विभाग ने शुरू किया बचाव अभियान
बोकारो अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि झारखंड अग्निशमन विभाग और सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हालांकि, अब भी मलबे के भीतर आग जल रही है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने की संभावित वजह मानी जा रही है.
टिंबर मालिक ने जताया भारी नुकसान का अनुमान
सिंह टिंबर के मालिक राज किशोर ने बताया कि आग से हुए कुल नुकसान का सही अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन सिर्फ गोदाम का लोहे का स्ट्रक्चर ही 20 से 25 लाख रुपए का था, जबकि गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लाई बोर्ड भी रखा हुआ था, जो जलकर राख हो गया. दमकल विभाग आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के प्रयास में जुटा है, लेकिन भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.