पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो रोड स्थित निखार ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई सेंटर से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप व टैबलेट बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुमला एसपी हरीश बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि पुटो रोड स्थित मिथलेश सिंह के मकान में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवा रखा गया है. जिसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए संयुक्त रूप से घाघरा थाना एवं टोटो थाना के पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई एवं मिथलेश सिंह के मकान से 28 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप विनक्रेक्स व 7 पेटी विंस्पासमों टैबलेट छापेमारी दल के द्वारा बरामद की गई.
बरामद प्रतिबंधित दवाओं का बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताया जा रहा है.वहीं मकान मालिक मिथलेश सिंह को पूछताछ हेतु गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई.छापेमारी दल में घाघरा सबइंस्पेक्टर विकास कुमार, टोटो थाना प्रभारी उदेश्वर पाल,नौशाद पावरिया सहित भारी पुलिस बल शामिल रही.