राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्कः- रामनवमी पूजा के पूर्व संध्या के मौके पर शनिवार की देर शाम चंदवा में युवा भारत के तत्वाधान में भव्य बाइक जुलूस निकाली गई. बाइक जुलूस की शुरुआत स्थानीय खेल स्टेडियम परिसर से हुई, जो सरोज नगर, मिशन स्कूल रोड, इंदिरा गांधी चौक, मुख्य बाजार सुभाष चौक, हरैया मोड, कुजरी होते भूषाढ़ पहुंची, जहां से हरैया मोड, शुक्र बाजार होते अलौदिया देवी मंडप पहुंची जहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. जुलूस के मौके पर रविराज, मनीष कुमार गुप्ता, दीपक निषाद, रिकी वर्मा, अंकित कुमार, आलोक कुमार, अनु साहू, राहुल कुमार, मोनू साहू, कुणाल खत्री, अमृत कुमार, रूपेश कुमार, अजय, अनिकेत भास्कर, रिंकू कुमार, अक्षय, विनीत कुमार समेत कई लोग शामिल थे.