विश्वकर्मा भारती/न्यूज 11 भारत
बेरमो डेस्क: सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली स्थित ऑफिसर्स क्लब में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत्त हुए 10 सीसीएल कर्मियों को विदाई दी गयी. जिस मौके पर महाप्रबंधक चितरंजन कुमार व विभिन्न श्रमिक संगठन के श्रमिक नेताओं ने प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार आदि देकर सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को सम्मानित किया. सेवानिवृत्त हुए सीसीएल कर्मियों में सीनियर मैनेजर विनय कुमार ठाकुर , महेंद्र सिंह, अर्जुन राम, सुरेंद्र कुमार सिंह, जगन्नाथ रविदास, सीताराम गोरह, लखी राम मांझी, सिकंदर मिश्रा, गुप्तेश्वर प्रसाद, मानिक चंद्र विश्वकर्मा आदि शामिल हैं. महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने अपने सम्बोधन के दौरान सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को कई मूलमंत्र दिए अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखने को लेकर. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, भू राजस्व पदाधिकारी शंकर कुमार, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, आभाष चंद्र गांगुली, गणेश प्रसाद महतो, मनोज पासवान, दिलीप मारिक आदि मौजूद थे.