ब्योमकेश मिश्रा/ न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: इंटक नेता मजदूरों के मसीहा स्व चंद्रशेखर दुबे उर्फ़ ददई दुबे के शौक सभा एवं श्रद्धांजली सभा का आयोजन बाट बिनोर मोड़ में किया गया, जिसकी अध्यक्षता परमेश्वर दास वैष्णव ने किया, बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने दुबे जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके सराहनीय कार्यशैली पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा दुबे जी रेलवे, ओ एन जी सी, बी एस एल आदि में मजदूरों के हित में आंदोलन किए.इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक दसौंधी,, तपन कुमार दुबे, रामपद रवि दास, बिष्णु प्रामाणिक, पंकज शेखर, जलेश्वर दास,, अमर धीबर, सबीर अंसारी, गुलेन सिंह, राजू सिंह, स्वरूप दास वैष्णव, हीरालाल दास वैष्णव, जगन्नाथ रजवार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बंद घरों में ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने जेवरात समेत तीन लाख की चोरी की