न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड के पलामू से एक मामला सामने आया है. एक लड़का सुनील कुजुर ने डबल लड़कियों से प्रेम-प्रसंग को आगे बढ़ाया. एक का यौन शोषण भी किया. जब उसने शादी की बात कही तो मुकर गया. इस बीच दूसरे से प्रेम संबंध बना लिया और उससे भी शादी करने का वादा किया. जब पहली लड़की को इस बात का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी और लड़के को पुलिस ने दबोच लिया. उसे जेल भेज दिया गया है. मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर का है. आरोपी लातेहार के महुआटांड का रहने वाला है.
एक साल से कर रहा था यौन शोषण
पहली लड़की का कहना है कि सुनील से उसके संबंध पिछले सात वर्ष से थे, लेकिन पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर वह उसका यौन शोषण किए जा रहा था. इसी बीच सुनील की एक और लड़की के साथ दोस्ती हो गई और और उसने उससे भी शादी करने का वादा किया. इस बात की जानकारी उसे हुई, तो उसने सुनील से शादी करने को कहा, लेकिन सुनील ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने थाने में शिकायत की. पुलिस मामले में जांच कर रही है.