रांची : भारत सरकार के निर्देश के बाद अब 99 कोयला खदानों की नीलामी होगी. जिनमें सबसे अधिक ओडिशा की 23 और झारखंड की 19 खदानों की नीलामी होगी. कोयला मंत्रालय ने इसकी सूची जारी की है. इसमें झारखंड की अधिकांश खदानों से बहुत कोयले की निकासी की गयी है. कोल माइंस स्पेशल प्रोविजन एक्ट के तहत 35 खदानों की नीलामी होगी.
वहीं, शेष खदानों की नीलामी माइंस एंड मिनरल डेवलपमेंट (एमएमडीआर) एक्ट के तहत होगी. 20 खदान छत्तीसगढ़, 18 मध्य प्रदेश और नौ महाराष्ट्र के साथ-साथ प बंगाल की चार, तेलंगाना की तीन, आंध्र प्रदेश की दो और बिहार की एक कोयला खदान नीलामी में शामिल है.
झारखंड की इन खदानों की बोली लगेगी : चितरपुर, चोरियाटांड़ तिलैया, जयनगर, लातेहार, नॉर्थ डाडू, पटेल इस्ट, राबोडीह ओसीपी, सेरेगाथा, सीतानाला, बरवाटोली, बिंजा, धुलिया नार्थ, दिग्धी धर्मपुर नार्थ, दिग्धी धर्मपुर साउथ, गावा, गोमापहाड़ी सिलुबाना, मौसींघा, पिरापंती बाराहाट.